धार, 16 अगस्त 2021/ कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशानुसार सीईओ जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ ने पशु पालन विभाग की विभागीय योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में ली। बैठक में पशुपालन विभाग के समस्त पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी एवं पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ उपस्थित थे। उन्होने पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डहीं के बैठक में अनुपस्थित रहने पर उनका एक दिवस का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए।
बैठक में समस्त अधिकारियों को विभागीय योजना अनुदान पर मुर्रा पाड़ा प्रदाय, नंदीशाला योजना,अनुदान पर कड़कनाथ चुजों का प्रदाय, बैकयार्ड कुक्कुट इकाई योजना तथा कृत्रिम गर्भाधान,टीकाकरण कार्यो में आवंटित लक्ष्यों के संतोषप्रद होने से संतोष व्यक्त किया गया तथा पशु बीमा के आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध उपलब्धि औसत से कम पाई जाने से आगामी 3 सप्ताह में लक्ष्य पूर्ति किये जाने हेतु सख्त रूप से निर्देशित किया गया तथा स्थिति में सुधार नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित किये जाने हेतु सचेत किया गया ।