झाबुआ

यातायात विभाग ने जागरूकता लाने के उद्देश्य को लेकर चलाया चेकिंग अभियान…..।

Published

on

झाबुआ- आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य को लेकर ,कई बार ट्रैफिक विभाग शहर में जगह-जगह पाईंट लगाकर समझाइश भी देता हैं और कार्रवाई भी करता है । बार-बार समझाईश के बाद भी जब आमजन दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी या फिर वाहनो में कागजी खानापूर्ति में कमी को देखते हुए , विभाग द्वारा चालानी कार्रवाई भी की जाती है । इस कार्रवाई का उद्देश्य यह रहता है कि आमजन वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें और वाहनों से संबंधित सभी कागजात जैसे ड्राइविंग लाइसेंस ,बीमा ,पी.यू.सी आदि कागजी खानापूर्ति पूण हो । आज सुबह करीब 9 बजे भी यातायत विभाग द्वारा मेघनगर नाका क्षेत्र में पॉइंट लगाकर दो, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया और यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश दी गई। इसके बाद यातायात विभाग की टीम ने कार्यालय के बाहर खड़े होकर दो पहिया ,तीन पहिया व चार पहिया वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया , जिसमें विशेष रुप से दो पहिया वाहन पर तीन सवारी को लेकर समझाइश भी दी गई ,वही वाहन चालको के पास ड्राइविंग लाइसेंस , बीमा , आदि ना होने पर व तीन सवारी होने पर कार्रवाई भी की गई । इस चेकिंग अभियान के दौरान यातायात विभाग द्वारा करीब 25 चालान विभिन्न धाराओं में बनाए गए और करीब रू 7250 समन शुल्क भी वसूला । कई वाहन चालको को समझाइश देकर भी छोड़ा गया । इस संपूर्ण चेकिंग अभियान में यातायात प्रभारी सूबेदार विजेंद्र सिंह मुजाल्दा , एएसआई रामलाल सिंगार , एएसआई लोकेंद्र खेड़े , प्रधान आरक्षक 293 दिनेश, प्रधान आरक्षक ईश्वर सिंह , प्रधान आरक्षक संजय , आरक्षक संजय, संतोष गुर्जर व चालक मुकेश का सराहनीय सहयोग रहा ।

सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश भी दी गई है और दो पहिया वाहन पर तीन सवारी होने पर चालानी कार्रवाई भी की गई हैं ।

यातायात प्रभारी झाबुआ , विजेंद्र सिंह मुजाल्दा ।

Trending