झाबुआ

जिला न्यायालय में ध्वजारोहण कर दिव्यांग नंदकिशोर चौहान को ट्रायसाईकल प्रदान की

Published

on

धार 17 अगस्त 2021/ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष अखिलेश जोशी द्वारा जिला न्यायालय परिसर धार में ध्वजारोहरण किया। इस अवसर पर उनके द्वारा दिव्यांग नंदकिशोर चौहान को ट्रायसाईकल प्रदान की गई। ट्रायसिकल का वितरण जिला पंचायत धार के सहयोग से किया गया। इस अवसर परसमस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।  
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार पंच-ज योजना अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हाईवे गुजरी-रतलाम रोड पर प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष सह पत्नि द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें प्रधान जिला न्यायाधीशा के साथ जिला स्थापना पर पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण द्वारा सक्रिय रूप से भाग लेते हुए पौधे रोपे गए। कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न प्रजाति के कुल 150 पौधे रोपे गए व उनकी सुरक्षा हेतु ट्री-गार्ड लगाए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम जिला अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, नगरपालिका एवं अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन के समन्वय से संचालित किया गया।   वृक्षारोपण कार्यक्रम का संचालन जिला न्यायाधीश एवं सचिव एस. विनीता द्वारा किया गया। इसके अलावा समस्त तहसील स्तर पर तहसील कुक्षी, मनावर, धमरपुरी, बदनावर, सरदारपुर में भी वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Trending