झाबुआ

बागप्रिंट के निर्यात हेतु एक वर्चुअल बैठक सम्पन्न

Published

on

धार 17 अगस्त 2021/  एक जिला एक उत्पाद के संबंध में ओैद्योगिक नीति एवं निवेष प्रोत्साहन विभाग भोपाल द्वारा बागप्रिंट के निर्यात हेतु एक वर्चुअल बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया। बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ द्वारा इसकीे अध्यक्षता की गई। बैठक में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र  द्वारा बाग पिं्रट के संबंध में अद्यतन प्रगति से सदस्यों को अवगत कराया एवं शिल्पियों द्वारा सीधे क्रेताओं को उत्पाद निर्यात किये जाने संबंधी जानकारी प्रदाय करने हेतु कार्यशाला आयोजित करने का मध्य प्रदेष ओैद्योगिक विकास केन्द्र के एक्पोर्टसेल से अनुरोध किया गया।
निर्यात सेल के विषेष रविकान्त तिवारी द्वारा उत्पाद के निर्यात के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी गयी। ग्रामोद्योग अधिकारी गिरिश वाघमरे द्वारा शिल्पियों को प्रशिक्षण दिये जाने के संबंध में विभागीय जानकारी दी । बैठक में मुख्यतः तीन बिन्दुओं पर ध्यान केन्द्रित किया गया। इनमें जिला निर्यात कार्य योजना तैयार करना, उत्पाद एक्सपोर्ट कार्यषाला का आयोजन करना तथा बागपिं्रट के लिये सीएफसी की कार्यवाही करना शामिल है।  इस अवसर पर डीजीएफटी की ओर से चन्द्रकांत राम, एक्सपोर्टसेल भोपाल से श्रीमती अंकिता पाण्डे, बी आर बैरागी एलडीएम, निलेष त्रिवेदी, सहायक संचालक भारत सरकार एनआरएलम की तरफ से अर्पणा पाण्डे उपस्थित थी।

Trending