झाबुआ, 17 अगस्त 201। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला रोजगार कार्यालय एवं आजीविका परियोजना झाबुआ द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 17.08.2021 को प्रातः 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक आजीविका भवन, झाबुआ में जॉब फेयर आयोजित किया गया था। जिसमें 6 बडी कम्पनियां उपस्थित हुई। इस आयोजन में 226 युवाओं ने अपना पंजीयन करवाया जिसमे से 108 युवाओं को रोजगार उपलब्ध हुआ। जिले के लिये यह एक बहुत बडी उपलब्धि प्राप्त हुई है। इस रोजगार मेले में एमआरएम टायर, एलएनटी अहमदाबाद, पीथमपुर ऑटो क्लस्टर, प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर, कोजेंट ई-सर्विस प्राईवेट लिमिटेड बडौदा, आईसीटी धार की कम्पनिया उपस्थित थी।
इस आयोजन में डिप्टी कलेक्टर एवं आजीविका परियोजना जिला प्रबंधक श्री डॉ.अभयसिंह खराडी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, जिला रोजगार अधिकारी श्री मोहन सिंह गरवाल, ब्लाक प्रबंधक आजीविका परियोजना सुश्री तृप्ती बेरागी एवं कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
संदेशः- सावधानी ही सुरक्षा है- दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अपने नंबर पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।