RATLAM

तीन दिवसीय नेतृत्व विकास कार्यक्रम का आयोजन

Published

on

रतलाम 17 अगस्त 2021/ राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा केन्द्र नई दिल्ली एवं जिला सहकारी संघ मर्या. रतलाम के संयुक्त तत्वावधान में दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्थाओं के तीन दिवसीय नेतृत्व विकास कार्यक्रम का आयोजन उपायुक्त सहकारिता श्री एस.के. सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

श्री सिंह ने कहा कि सहकारिता आन्दोलन के जरिए आत्मनिर्भरता लाकर समाज को सक्षमता प्रदान की जा सकती है। इस दिशा में प्रशिक्षण का महत्वपूर्ण योगदान है। आपने कहा कि समिति में संचालक मण्डल को अपने अधिकार कर्तव्यों का ज्ञान होना अतिआवश्यक है।

सहकारी प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर के पूर्व प्राचार्यद्वय श्री एस.के. राठौर तथा श्री निरंजन कुमार कसारा ने संस्थाओं में अध्यक्ष व संचालक मण्डल की जागरुकता व अंकेक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। श्री राठौर ने संस्थाओं में होने वाली बैठकों के महत्व की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में दुग्ध संघ के प्रबंधक श्री पी.के. भट्ट ने पशुपालन के महत्व पर जानकारी प्रदान की। संचालन जिला सहकारी संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनिरुद्ध शर्मा ने किया। आभार श्री पिंकेष भट्ट ने माना।

Trending