अलीराजपुर

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की जानकारी जिला उद्यानिकी कार्यालय से ली जा सकती है

Published

on

अलीराजपुर 19 अगस्त – कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता के मार्गदर्षन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अलीराजपुर श्रीमती संस्कृति जैन के दिषा निर्देषन में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) अंतर्गत ‘‘एक जिला एक उत्पाद‘‘ कार्यक्रम के तहत जिले में सीताफल फसल का चयन किया गया हैं, जिसमें सीताफल से संबंधित उत्पाद जैसे सीताफल पल्प, आइस्क्रीम, पावडर, जेम, जेली, जुस एवं रबड़ी आदि उत्पाद तैयार किये जायेंगे। सहायक संचालक उद्यान श्री कैलाष चैहान ने बताया उक्त परियोजना अंतर्गत लागत की 35 प्रतिषत की दर से क्रेडिट लिंक्ड पूंजी सब्सिडी का लाभ, जिसकी अधिकतम अनुदान 10.00 लाख रू. प्रति उद्यम तक हो सकती हैं। लाभार्थी का योगदान न्यूनतम 10 प्रतिषत होना चाहिए। श्री चैहान ने बताया उक्त योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु कार्यालय सहायक संचालक उद्यान, जिला अलीराजपुर, (संयुक्त जिला कार्यालय द्वितीय तल कक्ष क्रमांक-234) में सहायक संचालक उद्यान एवं श्री रविन्द्र निनामा (मास्टर ट्रेनर्स) मोबाइल नम्बर 7999106008 पर अथवा सीधे जिला कार्यालय या दुरभाष नम्बर 07394-233130, ईमेंल आय.डी. ंalirajpuradh@gmail.comके माध्यम से सम्पर्क कर सकते है।

Trending