धार 19 अगस्त 2021/ अपर कलेक्टर सलोनी सिडाना ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों तथा कमर्चारियों को सदभावना की प्रतिज्ञा दिलाई। ज्ञात रहे कि भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार 20 अगस्त को मोहर्रम का अवकाश होने के कारण ‘‘सदभावना दिवस’’ की प्रतिज्ञा शासकीय कार्यालयों में 19 अगस्त को दिलाई गई है।
उपस्थित सभी ने प्रतिज्ञा ली कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूँगा/करूंगी । मैं पुनः प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊंगा/सुलझाऊंगी। इस अवसर डिप्टी कलेक्टर के के मालवीया, भुपेन्द्र रावत सहित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।