DHAR

15 अधिकारी, कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

Published

on

धार 19 अगस्त 2021/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ट ने जिले के एक विकासखण्ड स्तरीय समन्वयक सहित 14 सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत स्वीकृत आवासों को पूर्ण कराने में रूचि नही लेने तथा हितग्राहियों से निरन्तर सम्पर्क नही किए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए है। इनमें जनपद पंचायत मनावर के विकासखण्ड स्तरीय समन्वयक संतोष वास्केल, जनपद पंचायत बाग की ग्राम पंचायत पिपरी के सचिव दिवानसिंह गेहलोत, काकड़वा के सचिव लक्ष्मणसिंह जामोद, घोटियादेव के सचिव संजय अलावा, पिपरी के ग्राम रोजगार सहायक रमेष जमरा, काकड़वा के ग्राम रोजगार सहायक निहालसिंह अलावा, घोटियादेव के ग्राम रोजगार सहायक जामसिंह पांचाल, जनपद पंचायत डही की ग्राम पंचायत नलवान्या के सचिव दिनेश जामोद, ठेंग्चा के सचिव बलवन्त अलावा, धरमराय के सचिव राजू सिसोदिया, नलवान्या के ग्राम रोजगार सहायक कमलकांत राठौड़, ठेंग्चा के ग्राम रोजगार सहायक पूनम इस्के, धरमराय के ग्राम रोजगार सहायक गुलसिंह सोलंकी तथा जनपद पंचायत उमरबन की ग्राम पंचायत पाडला के सचिव कैलाष चौहान एवं ग्राम रोजगार सहायक जुवानसिंह शामिल है।
साईओ श्री वशिष्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत 14 अगस्त को ग्राम पंचायतवार समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि इनकों वर्ष 2020-21 हेतु संबंधित ग्राम पंचायतों को लक्ष्य आवंटित किए गए, आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध इनके द्वारा आवास पूर्ण नही किए गए। साथ ही संबंधित हितग्राहियों से निरन्तर सम्पर्क भी नही किया गया, जिससे लक्ष्य के अनुरूप आवास पूर्ण नही हुए है। इस संबंध में उक्त सभी संबंधितों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के अभिमत उपरान्त अपना प्रतिउत्तर 23 अगस्त तक समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

Trending