धार 19 अगस्त 2021/ भारत की आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत म प्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आज धामनोद विकासखण्ड धरमपुरीमें रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में पीथामपुर क्षेत्र की महिमा फाइबर प्रा. लि, प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर, नव कृषि धन बायो टेक्नोलाजिस इंदौर, एल आई सी धार ,, नव शक्ती फार्टिलाइजर इंदौर, ICE DDUGKY धार, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र धार द्वारा उपस्थित होकर कंपनी की जानकारी दी गई व युवक युवतियों का साक्षात्कार के माध्यम रोजगार/प्रषिक्षण हेतु चयन किया गया। रोजगार मेले में कुल 183 बेरोजगार युवक युवतियों द्वारा पंजीयन करवाया गया एवम अलग अलग कम्पनियों द्वारा कुल 137बेरोजगार युवक युवतियों का प्राथमिक चयन किया गया।
मेले में जिला अधिकारी सरोज पाटीदार मेडम संचालन मितेश राठौड़ ने किया और आभार गजेंद्र पाटीदार जी ने किया clf के पदाधिकारी सोभा दीदी बसंती दीदी के साथ उमरबन ब्लॉक मैनेजर प्रकाश जी खडसे ओर आजीविका मिशन धरमपुरी की टीम उपस्तथित थे