पीआईयू के कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण
झाबुआ, 20 अगस्त 2021 कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने निर्माण एजेंसी पीआईयू के तीन कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण किया। इन तीनों कार्यो में गुणवत्ता एवं धीमी प्रगति से अप्रसन्नता व्यक्त की एवं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
श्री मिश्रा ने पीआईयू एजेंसी के द्वारा रंगपूरा में निर्मित किये जा रहे वृद्धाआश्रम का निरीक्षण किया। इस वृद्धाआश्रम की लागत रूपये 319.00 लाख है एवं अक्टुुंबर 2021 तक पूर्ण करना है। यहां पर कार्य की गुणवत्ता एवं कार्य की धीमी प्रगति होने से संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। यहां पर आवागमन के लिये तत्काल रोड की सुविधा भी निर्मित करावाने के निर्देश दिये।
इसके पश्चात कलेक्टर श्री मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा पीआईयू निर्माण एजेंसी के द्वारा निर्मित काॅलेज भवन राणापुर का अवलोकन किया। यहां पर इस भवन की लागत 546.17 लाख है एवं अक्टुंबर 2021 तक पूर्ण कर देना है। कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया एवं कार्य को व्यवस्थित तरिके से करने के निर्देश दिये।
इस कार्य के समीप ही बालक छात्रावास क्रमांक 1 एवं 2 का भी निरीक्षण किया। इसकी लागत रूपये 665.00 लाख है एवं 31 अगस्त तक कार्य पूर्ण कर प्रस्तुत करना है। यहां पर भी कार्य की धीमी प्रगति एवं गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त किया।
श्री मिश्रा ने इन तीनों भवनों में रूफवाटर हार्वेस्टिंग के कार्य का भी अवलोकन किया। यहां पर सभी कमरे एवं छतस्तर के कार्यो का बारिकी से अवलोकन किया एवं यहां पर आवागमन हेतु बेहतर रोड निर्माण करने के भी निर्देश दिये।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, एसडीओपी श्री इडला मौर्य, तहसीलदार श्री रविन्द्र सिंह चैहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राणापुर श्री जोशुआ पीटर, एसडीओ पीआईयू श्री बी.पी.साल्वे एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
संदेशः- सावधानी ही सुरक्षा है- दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अपने नंबर पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।