DHAR

प्रचार्यो की बैठक सम्पन्न

Published

on

धार, 20 अगस्त 2021/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ के निर्देषन में धार जिलें के समस्त शासकीय हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी के प्राचार्यो की बैठक शासकीय उ.मा.वि.क्रमांक 2 घोड़ा चौपटी पर गुरूवार को सम्पन्न हुई। बैठक कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दो शिफ्ट में हुई। जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र शर्मा एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र दूलीचन्द्र सेते द्वारा सभी प्राचार्यो को समय-सीमा में कार्य करने के निर्देष दिए गए। साथ ही विमर्श पोर्टल/एम-शिक्षा मित्र पर प्रविष्टी 3 दिवस में करने के निर्देष दिए गए। बैठक में पाठयपुस्तक प्राप्ति एवं वितरण, शिक्षकों की प्रतिदिन की उपस्थिति, विद्यार्थियों की उपस्थिति, हमारा घर हमारा विद्यालय पर किये गए कार्य, विद्यार्थी नामांकन, छात्रवृत्ति के कार्य समय-सीमा में करने एवं स्वीकृति, सी.एम.हेल्पलाईन के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण, सी.एम.राईज के स्कूलों के संबंधित प्रस्ताव समय-सीमा करने के निर्देष भी दिए। प्राचार्यो द्वारा शालाओं का निरीक्षण कर पोर्टल पर एंन्ट्री प्राचार्यो द्वारा स्मार्ट क्लास साईस लेब, कम्प्युटर लेब, वृक्षारोपण, खेल ग्राउण्ड बाउण्डीवाल आदि की अपडेट स्थिति चाही गई है। बैठक में ए.पी.सी. कमलसिहं ठाकुर ने प्रशिक्षण दिया।

Trending