DHAR

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर वाहिनी में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन*

Published

on

धार 20 अगस्त 2021/ देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने  पर आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में 34वीं वाहिनी विसबल धार में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बच्चों के लिए गुरुवार को वाहिनी में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। निबंध का विषय “स्वतंत्र भारत के समक्ष आने वाले खतरे” रखा गया था। प्रतियोगिता में एक ग्रुप कक्षा 8वीं से 12वीं तक में अध्ययनरत तथा दूसरा ग्रुप कॉलेज में अध्ययनरत बच्चों का रखा गया। कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाकर इस प्रतियोगिता को आयोजित कराया गया। दोनों ग्रुप में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजयी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के दौरान ही सम्मानित किया गया।  ज्ञातव्य हो कि बटालियन के कमांडेट तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा अपने अधिनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बच्चों हेतु पूर्व में भी “नारी की आजादी”  विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया था। प्रतियोगिता के अवसर पर डिप्टी कंमाडेंट रचना भदौरिया,   सहायक कंमाडेंट राधेश्याम सोलंकी तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Trending