झाबुआ

25-26 अगस्त को जिले के सभी कोविड सेंटरों में वैक्सीनेशन होगा- कलेक्टर

Published

on


टीकाकरण के लिये महाअभियान- 2.0
झाबुआ, – । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आज कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिये कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कोविड नियंत्रण के लिये रणनीति बनाई गई है। झाबुआ जिले को कोविड मुक्त जिला बनाने के लिये शतप्रतिशत टीकाकरण का संकल्प लिया है। जिसके तहत जहां पर वैक्सीनेशन कम हुआ है। वहां पर खाटला बैठक आयोजित की जाएगी एवं ग्रामवार सूची के आधार पर किन लोगों ने अपना टीका लगवाया है एवं किन लोगों का टीका लगाना शेष है। इस आधार पर इस महाअभियान में टीकाकरण किया जाएगा। महाअभियान का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 के संक्रमण से झाबुआ जिले को सुरक्षित करना है। जिसमें हर व्यक्ति को टीकाकरण हो जाए एवं उसका परिवार सुरक्षित हो जाए। चुंकि कोविड-19 का संक्रमण काल समाप्त नहीं हुआ है। किसी भी समय कोई भी व्यक्ति इसके संक्रमण का शिकार हो सकता है। इसके लिये इस महाअभियान चलाने के लिये जिले के सभी जनप्रतिनिधि, धार्मिक संगठन, धर्मगुरू, सामाजिक संस्थाएं, शासकीय अधिकारी, कर्मचारी अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देकर इस अभियान को सफल बनाने के लिये एवं झाबुआ को शतप्रतिशत सुरक्षित करने के लिये एवं अपनो को सुरक्षित करने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की अपील की गई है। सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करावाई गई है।
टीकाकरण के लिये इस महाअभियान हेतु जिला स्तर से जिला अधिकारियों को दायित्व दिया गया है कि वे अपने निर्धारित गांव में शतप्रतिशत टीकाकरण करवाएगें एवं इस हेतु लोगों को जागृत करने के लिये यहां पर खाटला बैठक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करेंगे। टीकाकरण के लिये जिले के सभी अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारी, सामाजिक संगठन, राजनैतिक संगठन, धार्मिक संगठन, के प्रतिनिधि यह सुनिश्चित करेंगे कि हमने टीका लगवा लिया है। हम सुरक्षित है एवं हम अपनों को सुरक्षित करने के लिये इस अभियान में हमारा अहम योगदान देने का संकल्प लेगें।
आज की बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री अनिल भाना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला सुश्री ज्योति परस्ते, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग श्री प्रशांत आर्या, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. श्री बी.एस.बघेल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. श्री राहुल गणावा, तहसीलदार रामा श्री आशिष राठौर, डीपीसी श्री एल.एन.प्रजापत, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. श्री राजाराम खन्ना, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त ब्लाक मेडिकल आफिसर, समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।

Trending