झाबुआ

भाई बहनों के प्रेम का प्रतीक पर्व है रक्षाबंधन :-डायरेक्टर चारुलता दवे

Published

on

अंकुरम ने धूमधाम से मनाया वर्चुअल रक्षाबंधन

झाबुआ- अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ द्वारा वर्चुअल रक्षाबंधन एक्टिविटी की गई । जिसमें सर्वप्रथम अर्चिता राठौर मैडम द्वारा बच्चों का स्वागत करते हुए इयरबड, रंगों एवं डोरी की मदद से राखी बनाना सिखाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की डायरेक्टर डॉ चारूलता लोकेश दवे द्वारा विद्यालय परिवार के सभी बच्चों एवं शिक्षकों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी । वर्चुअल रूप से मनाये जा रहे रक्षाबंधन पर्व के बारे में बच्चों को जानकारी देते हुए बताया चारुलता दवे ने बताया कि यह भाई बहनों के प्रेम का प्रतीक पर्व है । जहां बहन द्वारा अपने भाई को तिलक व चावल लगाकर सम्मान किया जाता हैं ।उसके बाद बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं दोनों एक दूसरे को मिठाई खिलाते हैं उसके बाद बहन द्वारा अपने भाई की आरती उतारी जाती है ।  खुशी के इस मौके पर भाई अपनी बहन को  उपहार भी देता है । इस प्रकार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन  मनाया जाता है।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में रुचिका शाह मैडम द्वारा रक्षाबंधन का कार्ड बनवाया गया। उसके तुरंत बाद प्रीति तिवारी मैडम द्वारा बच्चों को फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है गीत पर नृत्य करवाया गया , जिसे बच्चों ने बहुत अच्छे से एंजॉय किया । सुरभि गोयल मैडम द्वारा राखी की थाली किस तरह सजाई जाती है यह बच्चों को सिखाया एवं साथ ही बच्चों ने अपने-अपने घर पर थाली को सजाया।

Trending