RATLAM

कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत कार्यशाला आयोजित  

Published

on

रतलाम 21 अगस्त 2021/ राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी एक्टिव केस डिटेक्शन एवं सतत् निगरानी (ACD) कार्यक्रम  के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण डॉ. पीयूष माँगरिया प्रभारी मेडिकल ऑफिसर रावटी, डॉ. अनम शेख मेडिकल ऑफिसर रावटी व श्री सी.एस. झाला NMA व श्री के.एस. चौहान द्वारा दिया गया।

कार्यक्रम  में कुष्ठ रोग के लक्षण को समझाया गया जिसमें किसी भी व्यक्ति के शरीर के किसी भाग पर तांबे के रंग का दाग हो, जिसमें सुन्नपन रहता  हो, दाग में खुजली नहीं होती हो, पसीना नहीं आता हो वह संभावित कुष्ठ रोगी माने जाएंगे। ऐसे रोगी की जांच अगर पुरुष है तो पुरुष वॉलिंटियर वर्कर करेंगे और अगर महिला है तो हमारी आशा कार्यकर्ता करेगी। कुष्ठ रोग अंतर्गत आने वाले उपचार संबंधी जानकारी सभी को दी गई। आशा कार्यकर्ता अगर कुष्ठ रोग का मरीज खोजती है उसे 250 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस कार्यक्रम में रावटी क्षेत्र अंतर्गत कुल 14 गांव चयनित किए गए जिनमें पूर्व में कुष्ठ रोगी निकल चुके हैं उन्हें गांव में यह सर्वे किया जाना है। एक दिवसीय कार्यशाला में क्षेत्र के एएनएम, आशा सुपरवाइजर, आशा कार्यकर्ता पुरुष वॉलिंटियर्स उपस्थित हुए।

Trending