DHAR

द्वितीय चरण टीकाकरण महाअभियान हेतु अधिकारियों की ड्यूटी

Published

on

धार 23 अगस्त 2021/ कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने एक आदेश जारी कर 25 एवं 26 अगस्त से द्वितीय चरण टीकाकरण महाअभियान के लिए विकासखण्डवार अधिकारियों की ड्यूटी तत्काल प्रभाव से लगाई गई है। आदेश के तहत कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी केपी वर्मा की विकासखण्ड धार, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जेडी गौतम की पीथमपुर, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी एसके सोलंकी की नालछा, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक हितेन्द्र दीक्षित की तिरला, एसके सिरोटिया की सरदारपुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुभाष जैन की बदनावर, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी मनावर विनोद दोहरे की धरमपुरी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन बीए नीनामा की उमरबन, परि. प्रबंधक राष्ट्रीय आजीविका मिशन अर्पणा पाण्डे की मनावर, जिला खनिज अधिकारी एसके खतेडिया की गंधवानी, उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास जीएस मोहनिया की कुक्षी, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क कुक्षी इकबाल सिद्धिकी की निसरपुर, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड सरदारपुर राधेश्याम चौहान की डही तथा उप संचालक उद्यानिकी केके गिरवाल की विकासखण्ड बाग में लगाई गई है।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को टीकाकरण महाभियान के संबंध में संबंधित क्षेत्र में 24 अगस्त को भ्रमण कर टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा करना एवं 25 व 26 अगस्त को द्वितीय चरण के टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उक्त अधिकारीगण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, बीएमओ के साथ समन्वय कर जिला स्तर पर अपर कलेक्टर को प्रगति से अवगत कराऐंगे।

Trending