प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक आम सभा को लेकर दिये दिशा निर्देश दिए
झाबुआ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 20 नवम्बर को झाबुआ में आयोजित होने वाली ऐतिहासिक जनसभा को लेकर शनिवार सायंकाल भाजपा चुनाव कार्यालय पर केन्द्रीय मंत्री जसवंतसिंह भाबोर द्वारा व्यवस्थापन समिति की बैठक ली गई । बैठक में जिला स्तरीय समिति के सभी सदस्यगण मौजुद थे । मंत्रीजी ने प्रधानमंत्री के झाबुआ प्रवास के लिये सौपे गये दायित्वों के अनुसार प्रत्येक जिम्मेवार प्रभारी के कार्य एवं की गई तेयारियों की समीक्षा करते हुए 10 जिलो की बृहद आमसभा में अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति हेतु मंडलवार की गई कार्यवाही की जानकारी लेते हुए कहा कि इसके साथ ही विधानसभा निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिचित करने के लिये सभी अपनी जिम्मेवारियों का पूरे मनोवेग से निर्वाह करें । केन्द्रीय मंत्रीजी ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में भाजपा के पक्ष में वातावरण बन चुका है तथा प्रदेश में चौथी बार फिर से भाजपा की सरकार बनना तय है । उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जीत दिलानें में बुथ स्तरीय टीम की अहत भूमिका होती है और जिले के सभी बुथों पर भाजपा के कार्यकर्ता सिपाही की तरह अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहे है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश पर्यटन विकास नगम के प्रदेशाध्यक्ष तपन भौमिक, अशाेक जैन, विनोदजी ने भी संबोधित करते हुए भाजपा व्यवस्थापन समिति के सभी प्रभारियों को आवयशक निर्देश दिये । बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेश दुबे, महामंत्री प्रवीण सुराणा, ओपी राय, सहित सभी प्रभारीगण उपस्थित थे ।