टीकाकरण महाअभियान में कलेक्टर का वैक्सीनेशन सेंटरों पर आकस्मिक निरीक्षण किया
झाबुआ, -.। टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा सघन रूप से टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया। प्रथम टीकाकरण केन्द्र बुनियादी स्कूल झाबुआ के टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया एवं यहां उपस्थित नोडल अधिकारी से शतप्रतिशत टीकाकरण करवाने के निर्देश दिये। इसके पश्चात दिलीप गेट स्थित जैन मंदिर में स्थापित टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां पर रोटल क्लब के द्वारा शासन को सहयोग किया जा रहा है। यहां पर उपस्थित रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री मनोज अरोडा एवं श्री नाना भाई राठौड से चर्चा की एवं शतप्रतिशत टीकाकरण करवाने के लिये कहा। इसके पश्चात कल्याणपुरा में स्थापित टीकाकरण केन्द्र पहुंचे यहां पर सरपंच , सचिव से चर्चा की एवं निर्देश दिये की यहां पर शतप्रतिशत टीकाकरण करवाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करें। टीकाकरण यदि शतप्रतिशत नहीं होता है एवं ऐसा लगता है कि प्रयास ढंग से नहीं किये गये है ऐसी स्थिति में जो भी जिम्मेदार हो उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
शासन का प्रथम लक्ष्य लोगों का जीवन बचाना है। इसके लिये किसी प्रकार का समझोता नहीं किया जा सकता। इसके पश्चात बरखेडा टीकाकरण केन्द्र पहुंचे। इसके पश्चात ग्राम पंचायत साड पहुंचे। इसके पश्चात ग्राम पंचायत भूराडाबरा पहुंचे । यहां पर चल रहे टीकाकरण के लिये असंतोष व्यक्त किया। इसके पश्चात ग्राम पंचायत माछलिया पहुंचे, इसके पश्चात कालीदेवी पहुंचे एवं यहां से सीधे ग्राम पंचायत रोटला पहुंचे। इसके पश्चात ग्राम पंचायत रजला में वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया एवं इसके पश्चात वैक्सीनेशन सेंटर ग्राम परतली का अवलोकन किया। इसके पश्चात जनपद पंचायत राणापुर में जनपद स्तर के अधिकारियों से चर्चा की एवं निर्देश दिये की क्षेत्र में शतप्रतिशत वैक्सीनेशन और घर-घर जाकर वैक्सीनेशन के लिये जन जागृति के माध्यम से लोगों के पास पहुंचे।