झाबुआ, 26 अगस्त 2021। पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में जहां कोरोना काल में पुलिस विभाग ने बाहर से आए लोगों को भोजन व्यवस्था, स्वल्पाहार की व्यवस्था एवं जिनके पास जुते-चप्पल नहीं थे, उन्हें जूते-चप्पल पहनाएं, चौराहो पर खडे पुलिस कर्मियों द्वारा लोगों को मास्क का वितरण भी किया गया। उल्लेखनीय है कि माननीय गृह मंत्री जी के झाबुआ भ्रमण पर माननीय मंत्री जी ने कहां था कि पुलिस से भय नहीं पुलिस पर विश्वास होना चाहिये। झाबुआ में यह लोगो ने प्रत्येक्ष देखा है। टीकाकरण के महाअभियान में भी झाबुआ पुलिस ने टीकाकरण करवाकर आए लोगों का पुष्पमाला से सम्मान किया एवं संदेश दिया कि लोग अधिक से अधिक स्वयं को सुरक्षित करें एवं अपने परिवार को सुरक्षित करें। वैक्सीन एक संजीवनी है। जो आपको बचा सकती है। इसके लिये किसी भ्रम या भ्रांति में नहीं आए एवं ना ही किसी अफवाह पर ध्यान दें। पुलिस विभाग ने पुष्पमाला पहनाकर लोगों को प्रोत्साहित भी किया कि वे अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करवाए। पुलिस समाज व आम नागरिकों की मदद के लिये है, सहयोग के लिये है।
वैक्सीन एक संजीवनी है जो आपको बचा सकती है । इसलिए किसी भी भ्रम या भ्रांति में नहीं आए और ना ही किसी अफवाह पर ध्यान दें ।