झाबुआ के शहीद चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय के विशाल खेल मैदान पर कलेक्टोरेट ग्रीन व ब्लू के बीच मैत्री मैच का आयोजन किया।खेल दिवस के मौके पर आयोजित इस मैच में कलेक्टर स्पोर्ट्स झाबुआ के द्वारा मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया , आयोजन मैच कलेक्टर स्पोर्ट्स रेड और कलेक्टर सपोर्ट ग्रीन के बीच खेला गया, कलेक्टर स्पोर्ट रेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 165 रन बनाए , जिसमे रतन कनेश ने उम्दा बल्लेबाजी की। जवाब में कलेक्टोरेट ब्लू निर्धारित 16 ओवर में 155 रन ही बना सकी। जिसमें रतन कनेश ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी एवं नितेश माहेश्वरी ने अच्छी गेंदबाजी की, रन का पीछा करते हुए कलेक्टर स्पोर्ट्स ग्रीन ने निर्धारित 16 ओवर में 155 रन ही बना सके । कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स झाबुआ झाबुआ द्वारा लगातार 11 वर्षों से शासकीय कर्मचारियों/अधिकारियों के बीच शारीरिक फिटनेस को बढ़ाने,टीम भावना के विकास, स्फूर्ति, ऊर्जा व उत्साह के संवर्धन के लिए कार्यरत हैं। क्लब 11 राज्य स्तरीय आनंद महोत्सव ट्रॉफ़ी आयोजित कर चुका है। सीएसजे क्लब झाबुआ द्वारा इस मंच के माध्यम से जिले की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाता रहा हैं। आयोजन में अभी तक रहे कलेक्टर श्री चंद्रशेखर बोरकर(कमिश्नर जबलपुर), डॉक्टर अरुणा गुप्ता,श्रीमती जयश्री कियावत, श्री आशीष सक्सेना(कमिश्नर ग्वालियर),श्री रोहित सिंह,प्रबल सिपाहा,अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चौहान,डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन,एस डी एम के सी परते, और पुलिस प्रशासन की और से जिले के पुलिस कप्तान रहे कृष्णा वेनु देसावतु,महेशचंद्र जैन,विनीत जैन, वर्तमान पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर, अंतर सिंह कनेश ,राक्षीत निरीक्षक श्री चेतन बघेल इत्यादि की सहभागिता एवं योगदान अविश्वसनीय रहा हैं।
इस आयोजन में मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं का प्रचार प्रयास के साथ ही विभाग प्रमुखो के मध्य स्वस्थ प्रतियोगिता, समन्वय इत्यादि पर विशेष फोकस रहता हैं। कोरोना कॉल में कलेक्टर महोदय के निर्देशन में चाहे मास्क अभियान या कील कोरोना आदि में क्लब की सहभागिता हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता रही हैं। इस वर्ष भी कलेक्टर प्रशासन, पुलिस विभाग, आदिवासी विभाग, विद्युत विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, न्यायालय इलेवन,एडवोकेट इलेवन, कृषि विभाग इलेवन,उद्यानिकी विभाग, भू-अभिलेख इलेवन,राजस्व इलेवन पॉलिटेक्निक इलेवन आदि अभी से खेल दिवस से ही 12वे संस्करण में सहभागिता हेतु मैदान पर तैयारी कर पसीना बहा रही हैं। आयोजन के संरक्षणकर्ता जितेंद्र शक्तावत उर्फ लाला कप्तान, मुख्य कोच नरेशराज पुरोहित, क्लब अध्यक्ष नजरू मैडा , मुख्य रणनीतिकार श्री अर्पित तिवारी आदि आयोजन की रूपरेखा पर विचार विमर्श कर भव्य आयोजन की रूपरेखा तय कर रहे हैं। मेजर ध्यानचंद की जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित मैच में वरिष्ठ सदस्य रविन्द्र तंवर,विनोद बढाई, एजाज कुरेशी, संजय सोलंकी,राजेन्द्र परमार,राधेश्याम जी,शक्ति चौहान, राजेन्द्र टैगोर,नितेश माहेश्वरी, अंकुर चौहान, बरम सिंह मसानिया,रिंकू चौहान,सरदार सिंह डावर,राहुल सोलंकी,विकास चौहान, दिनेस डुडवे,खुमान ,अर्णव भिंडे, सुरेंद्र गड़रिया थाना प्रभारी,मनीष वरडीया,राघवेंद्र सिसोदिया, शशिकांत शर्मा,अजय कोड़े,गजेंद्र चंद्रावत,मनोज पाठक, आदि ने सहभागिता की । जितने वाली टीम को क्लब के कप्तान श्री भूपेंद्र बर्डे द्वारा 501 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया । संचालन श्री सवे सिंह गामड़ द्वारा किया गया। आभार श्री लाला कप्तान ने माना। उक्त आशय की जानकारी क्लब के सचिव श्री प्रदीप रामावत ने प्रदान की।