RATLAM

आलोट अनुविभाग मे भी डेंगू तथा मलेरिया के विरुद्ध अभियान

Published

on

रतलाम 29 अगस्त 2021/  कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर जिले में डेंगू, मलेरिया के विरुद्ध अभियान के रूप में कार्रवाई की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मलेरिया एवं डेंगू बुखार का सर्वे किया जा रहा है। जहां भी रुका हुआ एवं जमा पानी है उसको साफ कराया जा रहा है।

अभियान जिले के आलोट अनुविभाग में भी जारी है। एसडीएम श्री राजेश शुक्ला ने बताया कि डेंगू तथा मलेरिया के संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। परिवार में किसी भी व्यक्ति को बुखार है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आकर जांच एवं उपचार करावें। साथ ही निजी चिकित्सकों को भी आदेशित किया गया है कि मलेरिया एवं डेंगू के मरीजों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को प्राथमिकता से देवें।

Trending