झाबुआ

तकनीकी खराबी से जल प्रदाय में बाधा थी अब नियमित प्रदाय होगा

Published

on

झाबुआ ३० अगस्त  विगत कई दिनों से विभिन्न वार्डों में जल प्रदाय की विकट समस्या से आम नागरिक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था  आज भी समाचार पत्रों में इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था प् कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने तत्काल संज्ञान में लिया एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी झाबुआ को निर्देश दिए कि तत्काल नियमित जल प्रदाय करें प् इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एल एस डोडिया ने बताया कि तकनीकी समस्या के कारण सेक्शन पाइप खराब हो जाने के कारण यह समस्या आई थी  जिसे मरम्मत कर दिया गया है  इसके अतिरिक्त एनआरवी भी खराब हो जाने से और समस्या बढ़ गई थी इसे मरम्मत कर दिया गया है  अब नियमित रूप से जल प्रदाय किया जाएगा  आज 29 तारीख को वार्ड क्रमांक 2 5 6 8 एवं बस स्टेशन में जल प्रदाय प्रारंभ कर दिया गया है  सभी मरम्मत कार्य पूर्ण हो चुके हैं  अब नियमित रूप से जल प्रदाय प्रदान करें की कार्रवाई कर दी गई है  दिनांक 30 अगस्त को वार्ड क्रमांक 4 18 17 एवं 19 जल प्रदाय होगा  इसके पश्चात 1 नवंबर से नियमित रूप से जल प्रदाय होगा प्

Trending