झाबुआ

श्री कृष्णजी के जयकारो के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति राजवाड़ा ने 12 फिट ऊंचाई पर बांधी दही-हांडी। मनोज अरोरा कि अध्यक्षता में

Published

on

आलकी की पालकी, जय कन्हैयालाल की …. के जयघोष के साथ शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर 12 फिट ऊंची दही-हांडी बांधी गई, श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के पदाधिकारी-सदस्यों ने लगाए जयकारे
युवा ज्योतिषाचार्य पं. द्विजेन्द्र व्यास एवं पं. जैमिनी शुक्ला ने संपन्न करवाई पूजन

 झाबुआ के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर दही-हांडी बांधने से पूर्व विधिवत् पूजन करते मनोज अरोरा, कोषाध्यक्ष विष्णु व्यास,समिति के प्रबंधक अषोक शर्मा एवं नीरजसिंह राठौर, संरक्षक यषवंत भंडारी, अजय रामावत, 

झाबुआ। नंद के घर आनंद भयो …. जय कन्हैयालाल की …., हाथी घोड़ा पालकी …. जय कन्हैयालाल की …. के जयघोष के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति राजवाड़ा ने शहर के ह्रदय स्थल स्थित राजवाड़ा चैक के मंच के समीप 12 फिट ऊंची दही-हांडी बांधी। दही-हांडी की विधिवत् पूजन युवा ज्योतिषाचार्य पं. द्विजेन्द्र व्यास एवं पं. जैमिनी शुक्ला ने संपन्न करवाई।
प्रारंभ मंे मटकी मंे मक्खन, शहद, दही, मिश्री आदि पंचामृत डाला गया। बाद ऊपर श्रीफल रखकर आसपास चमकीली पन्नीयों से सजाकर रस्सी पर बांधी गई। तत्पष्चात् ढोल के साथ उपस्थित आयोजन समिति अध्यक्ष मनोज अरोरा, कोषाध्यक्ष विष्णु व्यास,समिति के प्रबंधक अषोक शर्मा एवं नीरजसिंह राठौर, संरक्षक यषवंत भंडारी, अजय रामावत, शरत शास्त्री, लालाभाई मिस्त्री, पीडी रायपुरिया, अजयसिंह पंवार, अब्दुल रहीम अब्बु दादा, प्रतियोगिता संयोजक रविराजसिंह राठौर, सकल व्यापारी संघ से वरिष्ठ संजय कांठी, पंकज जैन ‘मोगरा’, कमलेष पटेल, हरिष शाह लालाभाई, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, श्वेतांबर जैन समाज से सुरेन्द्र कांठी, अषोक चैहान, दिलीप पटेल, युवा बहादुर भाटी आदि ने श्री कृष्ण के जयकारे लगाए। पं. द्विजेन्द्र व्यास एवं पं. जैमिनी शुक्ला तथा जर्नादन शुक्ला ने दही-हांडी की कंकु-चावल से तिलक कर पूजन कर मंत्रोच्चार किए।
ढोल और जयकारो के साथ बांधी गई दही-हांडी

 श्री कृष्णजी के जयकारो के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति राजवाड़ा ने 12 फिट ऊंचाई पर बांधी दही-हांडी।

सभी को तिलक करने के बाद ढोल और जयकारो के साथ दही-हांडी को रस्सी के सहारे 12 फिट की ऊंचाई पर बांधा गया। नीचे तखत और रात्रि में होने वाली फंेंसी ड्रेस प्रतियोगिता के लिए मंच का निर्माण किया गया। रात्रि में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता बाद विजेता बने बाल गोपाल द्वारा दहीं-हांडी फोड़ी जाएगी। इस दौरान कोविड के नियमों एवं टीकाकरण महाभियान का प्रचार-प्रसार भी पोस्टर-बेनर आदि के माध्यम से किया जाएगा।

Trending