दिनांक 30 अगस्त 2021 श्री कृष्ण जन्माष्टमी के सुलक्षण अवसर पर झाबुआ शहर के विभिन्न स्थानों पर शोभायमान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कोरोना कॉल के चलते सभी त्योहारों में न्यूनतम जन उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए सुरूप एवं गरिमामय कार्यक्रम शहर के मध्य स्थित राजवाड़ा चौक पर संपन्न किए गए।
‘बालकृष्ण वेश’ प्रतियोगिता में 10 वर्ष तक की आयु के बच्चों को बालकृष्ण माखन चोर के रूप में नगर की अनेक महिलाओं द्वारा सुसज्जित किया गया, जिन्हें,श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति राजवाड़ा चौक झाबुआ द्वारा समरूपता से मंच पर विराजमान किया गया।
प्रतियोगिता में निर्णायक का दायित्व संकल्प ग्रुप अध्यक्ष भारती सोनी एवं सुनीता आचार्य को सौंपा गया।
समिति अध्यक्ष मनोज अरोड़ा समेत आयोजक नीरज सिंह राठौर एवं पंकज जैन मोगरा द्वारा बताया गया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर नगर वासियों में अप्रतिम उत्साह देखने को मिलता है, जिसका सम्मान रखते हुए प्रतिवर्ष आयोजन समिति द्वारा बालकृष्ण वेशभूषा में बाल गोपालों को अलंकृत कर, सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किए जाने की परंपरा निभाई जाती है।इस वर्ष भी नगर के विभिन्न क्षेत्रों से माताओं द्वारा अपने बच्चों को बाल गोपाल के रूप में सुशोभित कर प्रतियोगिता में सहर्ष सम्मिलित किया गया। आयोजक समिति की ओर से संचालन कर्ता रविराज सिंह राठौड़ द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम एलएन गर्ग एवं नायब तहसीलदार झाबुआ का स्वागत कर मंचासीन करवाया गया।
एसडीएम गर्ग बने प्रशंसा का केंद्र
एसडीएम एलएन गर्ग द्वार नन्हे बालकृष्ण गोपालों को पुरस्कृत करते वक्त सभी छोटे बच्चों के चरण स्पर्श किए गए,जिसे देख उपस्थित सभी पालकों,आम नागरिकों,आयोजन समिति,निर्णायक एवं मीडिया कर्मियों द्वार एसडीएम गर्ग के इस संस्कार पूरित व्यवहार की प्रभूत प्रशंसा की गई।
प्रतियोगिता में प्रथम आए शिवांश उपाध्याय, द्वितीय काव्य माहेश्वरी, तृतीय हितेषी सोनी समेत सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। संस्कार भारती झाबुआ के अध्यक्ष प्रदीप जैन मोगरा द्वारा समस्त नगरवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी गई एवं बालकृष्ण वेशभूषा में आए बाल गोपालों एवं उनके पालकों का उत्साहवर्धन किया गया।