झाबुआ

आरटीओ व यातायात पुलिस का संयुक्त चेकिंग अभियान ….पुराना दलाल भी सक्रिय रुप से बना अभियान का हिस्सा

Published

on

FacebookTwitterWhatsAppMessengerTelegramShare

झाबुआ – परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग द्वारा आज संयुक्त रूप से बिना परमिट प्राइवेट वाहनों का चेकिंग अभियान कल्याणपुरा मे चलाया गया । चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से आरटीओ झाबुआ कृतिका मोहटा व यातायात प्रभारी झाबुआ विजेंद्रसिंह मुजाल्दे के नेतृत्व में विभिन्न वाहनों के कागजात चेक किए गए । वही वाहनों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए । इस चेकिंग अभियान के दौरान आरटीओ कार्यालय झाबुआ में पुराना दलाल भी सक्रिय रूप से इस अभियान का हिस्सा बना और क्या कार्रवाई की जा रही इसकी जानकारी भी ली । जबकि नियम अनुसार शासकीय कर्मचारी के अलावा इस तरह के अभियान का हिस्सा और कोई नहीं हो सकता । फिर इस एजेंट पर आरटीओ विभाग द्वारा क्यों विशेष कृपा बरसाए गई । इस तरह की विभागीय चेकिंग अभियान की जानकारी दलाल को देना और अभियान का हिस्सा बनाना यह समझ से परे हैं…..प्रश्न यह है कि इस तरह के चेकिंग अभियान के लिए इस दलाल को किसने सूचना दी और क्यों …? जबकि वह शासकीय कर्मचारी भी नहीं है । इस तरह की अभियान की सूचना देना विभागीय गोपनीयता और शासकीय गोपनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह है । खैर इस संयुक्त अभियान में ₹17000 चालानी कार्रवाई के रूप में वसूल किए और दो वाहनों को जप्त कर पुलिस थाना झाबुआ खडे करवाए गए । संपूर्ण कार्रवाई में आरटीओ, यातायात प्रभारी विजेंद्र सिंह मुजाल्दे, एएसआई लोकेंद्र खेड़े, प्रधान आरक्षक 293 दिनेश प्रधान आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।

Trending