झाबुआ, । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा के सबंध में बैठक आयोजित की गई। श्री मिश्रा ने बताया कि अब कोविड सेंटर पर प्रतिदिन टीकाकरण करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। आज जिले में 7800 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में जिस ग्राम पंचायत एवं शहर के वार्ड में शतप्रतिशत टीकाकरण हो जाता है। उन्हे पुरस्कृत किया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत सचिव, जीआरएस, स्थानीय पटवारी को दायित्व दिया गया है कि अधिक से अधिक उनके क्षेत्र में टीकाकरण हो। जिन लोगो ने प्रथम डोज का टीका नहीं लगवाया है उन्हे शासकीय योजना का लाभ एवं अन्य लाभ विलम्ब से दिया जाएगा। शासन की मंशा है कि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण कर अपनी सुरक्षा एवं अपने परिवार की सुरक्षा करें। इसके लिये जो भी आवश्यक कदम हो उठाए जाएगें। इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. श्री अभयसिंह खराडी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, मेघनगर श्री अनिल भाना, थांदला सुश्री ज्योति परस्ते, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. श्री बी.एस.बघेल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. श्री राहुल गणावा, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री एल.एस.डोडिया, जिला प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र श्री संतकुमार चौबे, ई-गवर्नेस मेनेजर श्री धमेन्द्र मीणा, जिले के सभी बीएमओ, जिले के सभी सीएससी एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।