अलीराजपुर

जिस भी व्यक्ति ने टीकाकरण का पहला डोज नहीं लगाया है टीकाकरण कराने का आह्वान किया है सांसद श्री गुमानसिंह डामोर,

Published

on

अपील: टीकाकरण के विषेष अभियान के दौरान अधिक से अधिक व्यक्ति टीकाकरण जरूर कराए
आलीराजपुर, 4 सितंबर 2021 – जिले में 4 से 11 सितंबर तक आयोजित हुए कोविड-19 टीकाकरण के विषेष अभियान में पहले दिन बडी संख्या में जिलेवासियों ने टीकाकरण कराया। उक्त अभियान के अन्य दिनों में भी टीकाकरण से शेष बचे प्रत्येक व्यक्ति टीकाकरण अवष्य कराए। जिले के समस्त 18 वर्ष से अधिक आयु के महिला-पुरूष, युवा एवं बुजुर्गगणों टीकाकरण अवष्य कराए। जिलेवासियों से यह आह्वान प्रदेष के औद्योगिक नीति एवं निवेष प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चैहान, कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती संस्कृति जैन, विधायक अलीराजपुर क्षेत्र श्री मुकेष पटेल, पूर्व विधायकद्वय श्री नागरसिंह चैहान, श्री माधोसिंह डावर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वकीलसिंह ठकराला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री महेष पटेल सहित अन्य गणमान्यजन ने टीकाकरण कराने का आह्वान किया है। समस्त जिलेवासियों से आह्वान किया है कि जिस भी व्यक्ति ने टीकाकरण का पहला डोज नहीं लगाया है वे पहला डोज तथा जिन व्यक्तियों को टीकाकरण के द्वितीय डोज हेतु निर्धारित समयावधि हो चुकी है वे द्वितीय डोज जरूर लगवाए। टीका पूरी तरह सुरक्षित है। कोरोना से बचाव हेतु टीका आवष्यक है। इसलिए सभी टीकाकरण कराए।

प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए एसडीएम सोंडवा श्री देवकीनंदन सिंह।

कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता के मार्गदर्षन में जिले में 4 से 11 सितंबर 2021 तक टीकाकरण का विषेष अभियान आयोजित किया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत अधिक से अधिक जिलेवासी टीकाकरण कराए इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किये जा रहे है। उक्त अभियान के लिए जन जागरूकता हेतु टीआईआरएफ द्वारा दो प्रचार वाहन उपलब्ध कराए गए जो सोंडवा विकासखंड में टीकाकरण हेतु व्यापक जन जागरूकता के प्रयास करेंगे। उक्त वाहनों को हरी झंडी एसडीएम सोंडवा श्री देवकीनंदन सिंह ने दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर तहसीलदार श्री कैलाष सस्तिया, जनपद पंचायत सीईओ श्री रवि मुवैल, बीईओ श्री रामानुज शर्मा, नायब तहसीलदारगण सहित थाना प्रभारी सोंडवा, टीआईआरएफ के सदस्यगण उपस्थित थे।
प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए एसडीएम सोंडवा श्री देवकीनंदन सिंह।

 

Trending