झाबुआ

रानापुर विकासखंड के 22 ग्राम पंचायतों के सरपंच टाईगर के समर्थन में आए……

Published

on

पत्रकारवार्ता में जेवियर मेड़ा एवं मथियास भूरिया ने सांसद कांतिलाल भूरिया पर लगाए परिवारवाद के गंभीर आरोप-

झाबुआ। मतदान की तारीख नजदीक आते ही जिले में ठंडी में राजनीतिक गर्मी महसूस होने लगी है प्रचार-प्रसार के साथ-साथ आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है कांग्रेस के परिवारवाद के मुद्दे को लेकर करीब 22 ग्राम पंचायत के सरपंच निर्दलीय प्रत्याशी जेवियर मेडा के समर्थन में आए | जिसके चलते दोनों ही पार्टी भाजपा और कांग्रेस के खेमे में घबराहट शुरू हो चुकी है

18 नवंबर, रात्रि 9.30 बजे रानापुर विकासखंड के 22 ग्राम पंचायतों के सरपंच झाबुआ विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी जेवियर मेड़ा के विवेकानंद कॉलोनी स्थित निवास पर पहुंचे और चुनाव में उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी जेवियर मेड़ा को समर्थन देने की खुले रूप से पत्रकारवार्ता में बात कहीं। इस दौरान पत्रकारवार्ता में प्रत्याशी जेवियर मेड़ा एवं उनके सहयोगी मथियास भूरिया ने सांसद कांतिलाल भूरिया पर परिवारवाद के खुलकर आरोप लगाए। साथ ही उपस्थित सभी सरपंचों ने कहा कि वह एवं उनके ग्राम पंचायत के सभी ग्रामीणजन जेवियर मेड़ा के पक्ष में मतदान करेंगे।ज्ञातव्य है कि जेवियर मेड़ा के समर्थन में आए यह 22 ग्राम पंचायतों के सरंपच सभी कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए बताए जाते है। जेवियर मेडा द्वारा पूर्व में विधायक रहने के दौरान उनके एवं ग्राम पंचायतों के ग्रामीणजनों के लिए किए गए कार्यों से प्रभावित होकर उन्हांने खुले रूप से अपना समर्थन जेवियर मेडा को दिया | कई ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने कहा कि सांसद कांतिलाल भूरिया परिवारवाद करने में लगे हुए है और उन्होंने पिछले दिनों साफ तौर पर कहा कि उन्हें अब सरपंचों की आवश्यकता नहीं है। साथ ही सरपंचों ने कहा कि जेवियर मेड़ा ने उनके सुख-दुख में हमेशा साथ दिया है। उनके पूर्व में विधायकीय कार्यकाल के दौरान हमारी ग्राम पंचायतों में विकास के कई किए भी हुए है। श्री मेड़ा के समर्थन में आए सरपंचों में रानापुर सरपंच संघ के अध्यक्ष रतना वाखला भी शामिल है।

स्वेच्छा से दिया है मुझे समर्थन
इस अवसर निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा ने कहा कि उक्त सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों में मुझे स्वेच्छा से अपना समर्थन दिया है। कांग्रेस में अब परिवारवाद एवं भूरियावाद की राजनीति शुरू हो गई है। 28 नवंबर को मतदाता सभी मेरे पक्ष में मतदान कर सांसद भूरिया एवं उनके पुत्र विक्रांत भूरिया को मुंह तोड़ जवाब देंगे। जनपद सदस्य मथियास भूरिया ने इस दौरान डॉ. विक्रांत भूरिया पर गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान प्रत्याशी जेवियर मेड़ा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उनके साथ मौजूद राजेश डामोर, मुकेश बैरागी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने जेवियर मेड़ा जिंदाबाद एवं हमारा नेता कैसा हो जेवियर मेड़ा जैसा हो; के जमकर नारे भी लगाए। इन सभी कार्यकर्ताओं के बीच एक कार्यकर्ता ने जोर से नारे लगाते हुए कहा टाइगर अभी जिंदा है

Click to comment

Trending