झाबुआ

शिक्षक दिवस में टीकाकरण केन्द्र पर शिक्षको को अभिनंदन किया गया

Published

on

झाबुआ, 4 सितम्बर 2021। टीकाकरण केन्द्र बुनियादी स्कूल झाबुआ में आज टीकाकरण सत्र आयोजित था। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.पी.एस.ठाकुर एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा ने सेंटर पर उपस्थित होकर यहां पर आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षकों का पुष्पहार से सम्मानित किया एवं उनके साथ सेल्फी लेकर उनका उत्साहवर्धन किया। यहां के शिक्षको द्वारा टीकाकरण के लिये निरंतर सहयोग एवं उनकी मेहनत के लिये डाॅ. ठाकुर ने उनकी सराहना की एवं उनका सम्मान किया। इस अवसर पर बीईओ एवं यहां के प्राचार्य श्रीमती वर्षा चैरे एवं बडी संख्या में शिक्षकवर्ग उपस्थित था। डाॅ. राहुल गणावा ने कहा की आज इस गौरवशाली क्षण में शिक्षको का अभिनंदन करते हुए हम अभिभूत है और हम गर्व महसुस कर रहे हैं। हम शिक्षको से आशा करते है कि जिले में आपका सहयोग जिले को कोरोना मुक्त करने एवं शतप्रतिशत टीकाकरण करने में इसी तरह प्राप्त होता रहे। इस अवसर पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री अशोक चैहान, शिक्षक श्रीमती संगीता गुप्ता, श्री व्यास भी उपस्थित थे।
संदेशः- सावधानी ही सुरक्षा है- दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अपने नंबर पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

Trending