झाबुआ

शिक्षक वर्ग समाज को दिशा देने वाला होता है-कलेक्टर

Published

on

शिक्षक दिवस पर शिक्षकांे के सम्मान में टीकाकरण

झाबुआ, 4 सितम्बर 2021। शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान में विद्यार्थियों हेतु उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों का टीकाकरण सम्मान समारोह में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। श्री मिश्रा ने कहा कि शिक्षक वर्ग समाज को नई दिशा देने वाला होता है। श्री मिश्रा ने कहा कि टीकाकरण मंे महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं छात्र, छात्राओं ने लगभग शतप्रतिशत टीकाकरण करवाकर जिले में एक मिशाल प्रस्तुत की है। मैं सभी को बधाई देता हूॅ। जिले में कोई भी कोविड पेंशेट नहीं होने से झाबुआ कोरोना मुक्त है। किन्तु कोरोना की तीसरी लहर संभावित है। जिसके लिये सभी को सजग एवं जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। जनसहयोग एवं प्रशासकीय टीम के प्रयासों से जिला कोरोना मुक्त हुआ है। जिले में आॅक्सीजन प्लांट लगाने एवं स्वास्थ्य के लिये बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिले मेें बेहतर काम हुए है। इसके लिये मैं आप सबको बधाई देता हूॅ। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये मैं यहां के विद्यार्थियों से आव्हान करना हूॅ कि वे जब गांव जाए कोरोना वैक्सीनेशन के लिये अपने परिवार को जागरूक करें एवं अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करें। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ग्रामीण ध्यान नहीं दें। यह टीका आपकी सुरक्षा एवं आपके परिवार की सुरक्षा के लिये संजीवनी के रूप में है। जिनके द्वारा पहला डोज नहीं लगवाया है उन्हे तत्काल लगवाएं एवं जिनका सेकण्ड डोज शेष है उन्हें भी समय पर टीकाकरण करवाए।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण प्राचार्य श्री डाॅ. जे.सी. सिन्हा द्वारा वाचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.जे.पी.एस.ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा ने अपना उद्बोधन दिया एवं शिक्षकों का सम्मान करते हुए टीकाकरण के लिये आव्हान किया। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डाॅ.एच.एल.अनिजवाल, पूर्व प्रभारी प्राचार्य एवं सेवानिवृत्त डाॅ. गीता दूबे की गरिमामय उपस्थिति मंच पर थी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती डाॅ. अंजना मुवेल सोलंकी के द्वारा किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त प्रोफेसर, लेक्चरर, स्टाफ एवं बडी संख्या में छात्र, छात्राएं उपस्थित थे।
संदेशः- सावधानी ही सुरक्षा है- दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अपने नंबर पर वैक्सीन

Trending