DHAR

*बायोडीजल के अवैध पंपों को उखाड़ कर थाने में किया जमा*

Published

on

        धार, 4 सितंबर 2021/ कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशन में बायोडीजल के अवैध कारोबार करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही को जारी रखते हुए शनिवार को तहसील धरमपुरी क्षेत्रांतर्गत संचालित बायोडीजल के अवैध पंपों पर की गई कार्यवाही में अवैध पंपों की डिस्पेंसिंग युनिट को उखाड़ दिया तथा उन्हें जप्त कर क्षेत्रिय पुलिस थाने में जमा करवाया गया। इस कार्यवाही में पहले पंप पटेल इंटरप्राईजेस धरमपुरी से 5000 लीटर बायोडीजल जप्त किया गया । जिसकी कीतम लगभग 3 लाख 75 हजार रूपये  है। इसी प्रकार दूसरे पंप ओम गुरूदेव दत्त कारन नदी के पास ग्राम गुजरी से 1000 लीटर बायोडीजल मूल्य 75 हजार रूपये का जप्त किया। दोनों पंपों के विरूद्ध अन्य अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी हैं। क्षेत्र में की जा रही कार्यवाही के भय से 2 पंप संचालक स्वयं ही डिस्पेंसिंग यूनिट उखाड़ कर कार्यवाही दल के पहुंचने से पूर्व ही भाग गये। यह कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मनावर के मार्गदर्शन में मैदानी अमले द्वारा की गई हैं। ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व ही सरदारपुर क्षेत्र में अवैध बायोडीजल पंपों के विरुद्ध कार्यवाही कर 5 पंपों की डिस्पेंसिंग यूनिट जिला प्रशासन द्वारा उखाड़ दी गई थी।
      इसी प्रकार दिनांक शुक्रवार को ग्राम भरडपुर तहसील मनावर स्थित मेसर्स आर. सी.सी लिमिटेड की आकस्मिक जांच की गई। जिससे मौके पर अवैध रूप से बिना लायसेंस एवं दस्तावेजो के बायोडीजल के भंडारण एवं विक्रय किये जाने के कारण 5000 लीटर बायोडीजल जप्त किया गया। जिसकी कीतम लगभग 3 लाख 75 हजार रूपये है। आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही हैं।
      कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिले की सीमा के अंदर अवैध बायोडीजल के भंडारण एवं विपणन करने वालो के विरुद्ध सतत् रूप से कार्यवाही जारी रहेगी।

Trending