RATLAM

डेंगू की रोकथाम तथा प्रथम डोज से छूटे लोगों के सर्वेक्षण के लिए दल गठित

Published

on

रतलाम 04 सितम्बर 2021/  कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने रतलामशहर में डेंगू की रोकथाम तथा कोविड-वैक्सीनेशन के प्रथम डोज से छूटे व्यक्तियों के सर्वेक्षण के लिए दलों का गठन किया है। सर्वेक्षण दल निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा के अधिनस्थ कार्य करेंगे।

जारी आदेश के अनुसार समस्त दलों द्वारा सर्वेक्षण कार्य 6 सितंबर से 10 सितंबर की अवधि में शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाएगा। दल अपने क्षेत्र के एनजीओ का सहयोग भी ले सकेंगे। दलों द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए बुखार रोगी का नाम, मुखिया का नाम, आयु, मोबाइल नंबर तथा एड्रेस नोट किया जाएगा। वैक्सीनेशन में प्रथम डोज से छूटे हुए लोगों का नाम, पता, आयु, मोबाइल नंबर तथा टीका नहीं लगाने का कारण नोट किया जाएगा। सर्वेक्षण दल में स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग तथा नगर निगम के कर्मचारी सम्मिलित किए गए हैं।

सर्वेक्षण दल जब तक घरों के सभी लोगों की जांच ना हो जाए तब तक उन घरों का निरंतर भ्रमण कर जानकारी एकत्रित करते रहेंगे। कोई भी घरपरिवार सर्वे से छूटे नहीं, इसका विशेष ध्यान रखेंगे। परिवार के प्रत्येक सदस्य की जानकारी अनिवार्य रूप से एकत्रित करेंगे। इसके अलावा सर्वेक्षण दल डेंगू की रोकथाम के लिए मच्छरों को पनपने नहीं देने हेतु घरों के अंदर जमा पानी के टैंक, पानी स्टोरेज, छत पर पुराने टायर या अन्य सामान जिम में पानी जमा होने देखेंगे उचित परामर्श देंगे। इस कार्य के दौरान किसी भी तरह का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा और कोताही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Trending