अलीराजपुर, 5 सितंबर 2021 – जिला आबकारी अधिकारी श्री बृजेन्द्र कोरी ने बताया आमजन एवं मदिरा उपभोक्ताओं को सूचित करते हुए अपील की है कि जिले में मदिरा का क्रय लायसेंस प्राप्त मदिरा दुकानों से की करें। मदिरा दुकानों से मानक स्तर की मदिरा का विक्रय किया जाता है। दिनांक 1 सितंबर 2021 से मदिरा उपभोक्ताओं को मदिरा दुकानों से मदिरा क्रय करते समय मदिरा क्रय/विक्रय का केष मेमो/बिल भी दिया जाना प्रावधानित किया गया है ताकि मदिरा का क्रय विक्रय नियत दरों के अनुरूप हो। इस संबंध में कोई षिकायत अथवा समस्या होने पर यथासमय बिल पर अंकित संबंधित आबकारी अधिकारियों के मो. नंबर जिन पर षिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके साथ ही मदिरा संबंधी अवैध गतिविधियों तथा अवैध निर्माण, परिवहन धारण, विक्रय आदि संबंधी षिकायत/सूचनाओं हेतु जिला स्तर पर जिला कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसके प्रभारी सहायक आबकारी अधिकारी अलीराजपुर श्री राजेष मंडलोई जिनका संपर्क नं. 9993414747 है। जिस पर तत्संबंधी षिकायत व सूचनाएं दर्ज कराई जा सकती है। षिकायतकर्ता व सूचनादाता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। साथ ही वृत्त प्रभारी निम्नानुसार है, अलीराजपुर में सुश्री तृप्ति आर्य 8815382616, जोबट एवं कट्ठीवाडा में में श्री संजय कंवारे संपर्क नं. 9179354004, चन्द्रषेखर आजाद नगर में श्री गंभीरसिंह वास्कले 9826526305 है।