झाबुआ

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 में गैस कनेक्शन महिलाओं को समारोह पूर्वक प्रदान किये जाएगें – कलेक्टर

Published

on

झाबुआ, 6 सितम्बर 2021। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा निर्देश दिये गये है कि शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के.व्हाय.सी. जमा कर ई-के.व्हाय.सी. क्लियर उपरान्त गैस कनेक्शन जारी किये जाएगें।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के लिये जो कार्यवाही की जाना है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने क्षेत्र की जनपद पंचायत के सीईओ एवं गैस एजेंसी के वितरकों की बैठक आयोजित करेंगे। सीईओ जनपद पंचायत गैस एजेंसी द्वारा आयोजित शिविरों की जानकारी कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराएगें एवं यह जानकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को देंगे। उचित मूल्य की दुकानों के सेल्समेन निर्धारित लक्ष्य अनुसार आवेदन पत्र एकत्रित करगें एवं अपने प्रभार क्षेत्र के गैस वितरकों से के.व्हाय.सी. प्रगति की नियमित समीक्षा करेंगे। गैस एजेंसी आवश्यक उपकरण गैस चूल्हा/रेगूलेटर/रनर ट्यूब एवं गैस सिलेण्डर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।
संदेशः- सावधानी ही सुरक्षा है- दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अपने नंबर पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

Trending