DHAR

पोषण अभियान अन्तर्गत विभिन्न विभागों के समन्वय हेतु बैठक सम्पन्न

Published

on

धार, 06 सितम्बर 2021/ कलेक्टर आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में पोषण अभियान अन्तर्गत विभिन्न विभागों के समन्वय हेतु बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन ने पोषण माह के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पोषण माह अन्तर्गत इस वर्ष निर्धारित थीम ‘‘कुपोषण छोड़ पोषण की ओर – थामे क्षे़त्रीय भोजन की डोर‘‘ पर विस्तार से चर्चा की गई।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में माह सितम्बर के चारों सप्ताह में निर्धारित थीम (प्रथम सप्ताह- आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्कूलों, पंचायत भवन, परिसर एवं अन्य सार्वजनिक स्थल पर पोषण वाटिका के स्वरूप में पौधा रोपण किया जाना, द्वितीय सप्ताह- पोषण के लिए योग एवं आयुष का उपयोग, तृतीय सप्ताह- हाई बर्डन जिलों में हितग्राहियों को न्यूट्रीषन किट एवं IEC जागरूकता संबंधी सामग्री वितरण एवं चतुर्थ सप्ताह-SAM बच्चों का चिन्हांकन एवं पौष्टिक भोजन वितरण) पर विभाग की गतिविधियां आयोजित करने एवं दैनिक रूप से उसकी प्रविष्टि भारत सरकार के जन आन्दोलन पोर्टल पर करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रथम सप्ताह की थीम पर विभागों द्वारा आयोजित गतिविधियों की समीक्षा की गई एवं समय सीमा में पोर्टल पर प्रविष्टि हेतु निर्देषित किया गया।
कलेक्टर श्री सिंह ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अन्तर्गत शतप्रतिषत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया। कोविड-19 टीकाकरण हेतु चयनित आंगनवाड़ी केन्द्रों पर उत्कृष्ट रंगोली बनाने वाली तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आषीष वषिष्ठ, अपर कलेक्टर सलोनी सिडाना सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Trending