धार, 06 सितम्बर 2021/ कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशन में तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ रमेश चंद्र मुवेल के मार्गदर्शन में आयुष विभाग स्वास्थ विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से धार जिले के मलेरिया उच्च जोखिम वाले ब्लॉक सरदारपुर, बाग, कुक्षी, मनावर, गंधवानी, बाकानेर, निसरपुर, तिरला, नालछा, धामनोद, तीसगांव, बदनावर के 56 गांवों में द्वितीय चरण 7 सितंबर, 14 सितंबर तथा 21 सितंबर को होम्योपैथिक औषधि मलेरिया आँफ 200 की चौथी, पांचवी, छटी ख़ुराक का वितरण आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से घर-घर जाकर वितरण किया जायेगा। होम्योपैथिक चिकित्सक के द्वारा आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आयुष चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो कि जिला स्तर, ब्लॉक स्तरीय किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को समस्त ब्लॉक में उक्त प्रशिक्षण आयोजित किए गए। जिला आयुष चिकित्सालय मगजपुरा में नोडल अधिकारी आयुष मलेरिया अभियान डॉ नरेन्द्र नागर, सेक्टर डॉ आयुष डॉ रेणुका चन्देल ने आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला स्वास्थ् कार्यकर्ता, आयुष सुपरवाइजर को प्रशिक्षण प्रदान कर प्रभावित ग्रामो के लिए होम्योपैथिक मेडिसिन किट प्रदान की गई।
प्रषिक्षण में बताया गया कि होम्योपैथीक प्रिवेंटिव औषधि सेवन के साथ-साथ विभिन्न सावधानी बरतनी चाहिए। जैसे अपने घर मे नियमित रूप से साफ-सफाई स्वच्छता, गमले, मटके, कुलर में एकत्रित पानी को खाली करे, गड्डे में एकत्रित पानी मे काला आयल, घासलेट डाल कर,गड्डो को भर कर जल जमाव ना होने दे, मच्छरदानी का उपयोग कर, फूल स्लीव्स के कपड़े पहनकर सिंग्नल युज प्लास्टिक आईटम्स, डीसपोजल आइटम का निष्पादन उचित तरीके से कर मौसमी बीमारी मलेरिया से अपना बचाव करने हेतु विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।