झाबुआ

कलेक्टर की अध्यक्षता में एक उत्पाद एक जिला की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Published

on

कड़कनाथ पालन और टमाटर उत्पाद को व्यवसायिक आधार बनाकर आर्थिक समृद्धि बढ़ाए-कलेक्टर

झाबुआ, 7 सितम्बर 2021। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में शासन की महत्वकांक्षी योजना एक जिला एक उत्पाद योजना की समीक्षा की गई। कलेक्टर महोदय द्वारा जिले में कड़कनाथ पालन एवं टमाटर उत्पाद को इस योजना में शामिल किया गया है। कडकनाथ पालन योजना पशुचिकित्सा विभाग इस योजना का नोडल अधिकारी के रूप में एवं कृषि विज्ञान केन्द्र इस योजना के समन्वयक के रूप में कार्य कर रहा है। कडकनाथ उत्पाद के लिये अधिक से अधिक जिले में हैचरी की व्यवस्था एवं कड़कनाथ पालन के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करना एवं कड़कनाथ के उपयोग से क्या-क्या लाभ प्राप्त होते हैं। उसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके अतिरिक्त स्वयं सहायता समूह को कड़कनाथ उत्पाद के लिये प्रेरित किया जाए। जिससे लोगों में एवं स्वयं सहायता समूह की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके एवं नियमित आय का साधन उपलब्ध हो एवं इसके अतिरिक्त उन्हे कड़कनाथ से स्वास्थ्य वर्धक होने से सुपोषण भी प्राप्त होगा। कड़कनाथ प्रोजेक्ट बनाकर स्वयं सहायता समूह एवं व्यक्तिगत तौर पर इसका व्यवसायिक उत्पाद के जो इच्छुक हैं उन्हे बैंक से लिंक कर उन्हे आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाए। जिससे कड़कनाथ उत्पाद को प्रोत्साहन मिलेगा।
श्री मिश्रा ने निर्देश दिये की मनरेगा योजना के अंतर्गत कुक्कूट शेड बनाए जाएगें। जिसे पिटोल क्षेत्र, फुलमाल, कालीदेवी या इसी तरह हायवे पर बनाए जाए। जहां इसका सुगम विक्रय हो सके। इस योजना में इच्छुक व्यक्ति को अण्डे उत्पादन, चुजे उत्पादन एवं मुर्गा-मुर्गी पालन के लिये प्रशिक्षण भी केवीके के माध्यम से दिया जाए।
एक जिला एक उत्पाद में टमाटर का उत्पादन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिये किया गया है। टमाटर उत्पाद में पेटलावद क्षेत्र में संग्रहण एवं टमाटर केचप बनाने की मशीन उपलब्ध करवाई जा रही है। जिससे यहां के किसानों का उत्पाद इस उद्योग की तरफ हो यहां के किसानों को विक्रय की समस्या नहीं हो एवं किसानों को भरपूर आर्थिक समृद्धि प्राप्त होगी। जिले का यह उत्पाद प्रदेश में एवं देश के अन्य स्थानों पर विक्रय के लिये उपलब्ध हो ऐसी व्यवस्था किए जाने के निर्देश कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा दिए गये।
इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका परियोजना श्री डॉ. अभयसिंह खराडी, एलडीएम श्री राजेश कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री विरेन्द्र सिंह इश्क्यि, उप संचालक पशुचिकित्सा डॉ. श्री विल्सन डावर, उप संचालक कृषि श्री एन.एस.रावत, सहायक संचालक उद्यान श्री अजय चौहान, वरिष्ट वैज्ञानिक केवीके एवं बडी संख्या में संबंधित अधिकारी एवं किसान श्री नरेन्द्रपाल सिंह जी सलोनिया, श्री बी.एस.झणिया, श्री योगेश पाटीदार जी, श्री नानालाल पाटीदार, श्री देवेन्द्रसिंह जी नायक, श्री रोशन सिंह जी सिंगाड, श्री शामु वसुनिया जी, श्री मुकामसिंह जी वसुनिया, श्री मिथलेश जी भाटी, श्री सत्यराज सिंह जी भाटी, श्री मुकेश गरवाल जी, एमपी स्टेट एग्रो से एस.के.भावसार उपस्थित थे।
संदेशः- सावधानी ही सुरक्षा है- दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अपने नंबर पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

Trending