झाबुआ

गौशाला संरक्षण के लिये जिला स्तरीय बैठक आयोजित

Published

on



झाबुआ, 7 सितम्बर 2021। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में गौशाला संरक्षण एवं संवर्धन के लिये बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले में चल रही गौशालाओं की विस्तृत समीक्षा की गई एवं गौशालाओं को प्रतिमाह जो राशि दी जाती है। उसका विवरण प्रस्तुत किया गया। जिले में पशुकल्याण समिति जो कार्य कर रही है। उसकी समीक्षा की गई। पशुओं के उपचार, उन्नत पशु प्रजनन में किये गये कार्य एवं बाहर से आए पशु मालिकों के अस्पताल में ठहरने की व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि पशुचिकित्सा के शिविर जिले में अधिक से अधिक लगाए जाए एवं दिनांक 8 सितम्बर को जिला प्रशासन आपके द्वार के अंतर्गत ग्राम चारणकोटडा पेटलावद में शिविर आयोजित करें। पशुचिकित्सा विभाग द्वारा 130 पंचायतों में पशु उपचार शिविर आयोजित किए जाने की कार्यवाही की जा रही है।
बैठक में वनमण्डलाधिकारी वन मण्डल श्री एम.एल.हरित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंदसिंह वास्कले, उप संचालक पशु चिकित्सा श्री डॉ. विल्सन डावर, एसडीओ लोक निर्माण विभाग श्री डी.के.शुक्ला, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
संदेशः- सावधानी ही सुरक्षा है- दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अपने नंबर पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

Trending