DHAR

आंगनवाडी केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को पद से पृथक करने एवं एक स्व सहायता समूह का अनुबंध समाप्त करने के परियोजना अधिकारी को निर्देश

Published

on

    धार, 7 सितम्बर 2021/ कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशन पर महिला एवं बाल विकास अधिकारियों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों का सतत् भ्रमण किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन एवं इन्दरसिंह बुन्देला सहायक संचालक द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना उमरबन द्वारा विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। आंगनवाड़ी केन्द्र कालीकिराय के निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुशीला रावत एवं सहायिका रेशम उपस्थित पाई गई। केन्द्र पर रेडी टू इट एवं टेकहोम राशन का वितरण किया गया। कालीकिराय आंगनवाड़ी केन्द्र के नवीन भवन निर्माण का कार्य प्रगतिरत है। गत एक माह से कार्य बंद है, फर्श एवं बाउण्ड्री वॉल का निर्माण होना शेष है। निर्माण एजेंसी को शेष कार्य 15 दिवस में पूर्ण करने हेतु कहा गया। आंगनवाड़ी केन्द्र कुवाड़ सिर्वीपुरा में निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कमला पंवार एवं सहायिका संतोष शर्मा उपस्थित थी। पोषण माह की आयोजित गतिविधियों की ऑनलाईन प्रविष्टि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा किया जा रहा है। केन्द्र पर पोषण वाटिका का निर्माण नहीं किया गया है। रेडी टू इट एवं टेकहोम राशन किया जा वितरण किया जा रहा है। आंगनवाड़ी केन्द्र भिकन्याखेड़ी के निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा कनेल एवं सहायिका सुकाबाई उपस्थित पाई गई। रेडी टू इट का प्रदाय किया जाना पाया गया। पोषण माह की गतिविधियों की प्रविष्टि की जा रही है। आंगनवाड़ी केन्द्र हनुमन्त्या की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता देवकुंवर एवं सहायिका गेंदाबाई उपस्थित पाई गई। आंगनवाड़ी सहायिका निर्धारित ड्रेस में नहीं थी। आंगनवाड़ी केन्द्र पर आज रेडी टू इट का वितरण नहीं किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है। पोषण माह में गतिविधियों के आयोजन में लापरवाही एवं केन्द्र संचालन में लापरवाही बरतने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को पक्ष सुनते हुए पद से पृथक करने एवं स्व सहायता समूह का अनुबंध समाप्त करने के निर्देश परियोजना अधिकारी को दिये गये।

Trending