RATLAM

राष्‍ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन 13 से 23 सितंबर तक किया जाएगा

Published

on

एल्‍बेंडाजोल की गोली घर-घर जाकर खिलाई जाएगी

रतलाम 07 सितम्बर 2001/ रतलाम जिले में राष्‍ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत 1  वर्ष से 19 वर्ष की आयु समूह के बच्‍चे एवं किशोरी बालक बालिकाओं को गृह भ्रमण के द्वारा मैदानी कार्यकर्ता जैसे आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता, एएनएम और आशा सहयोगिनी द्वारा 13 से 23 सितंबर तक कोविड के सारे सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए एल्‍बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई जाएगी। रतलाम जिले में लगभग साढे पॉच लाख से अधिक बच्‍चों को कुमिमुक्ति की दवा खिलाने का लक्ष्‍य निर्धारित किया गया है।

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि बच्‍चों में कृमि संक्रमण के कारण खून की कमी, कुपोषण, कमजोरी,  थकावट एवं बीमारियों की आशंका रहती है। बच्‍चों में कृमि नियंत्रण से लाभ होता है जिनमें अनीमिया नियंत्रण प्रतिरक्षा में सुधार, पौष्टिकता बढना, समुदाय में कृमि संक्रमण को कम करने में मदद, स्‍कूल-आंगनवाडी में एकाग्रता एवं उपस्थिति में सुधार कार्यक्षमता में सुधार आदि मुख्‍य हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि कृमि संक्रमण से बचने के लिए नाखून साफ एवं छोटे रखें, हमेशा साफ पानी पिऐं,  अपने हाथ साबुन से धोंएं विशेषकर खाना खाने से पहले और शौच जाने के बाद। साफ पानी से फल और सब्जियों को धोएं, खाने को हमेशा ढंककर रखें, खुले में शौच ना करें हमेशा शौचालय का प्रयोग करें। आसपास सफाई रखें , पैरों में जूते/ चप्‍पल पहनें।

Trending