रतलाम 07 सितम्बर 2001/ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों को खाद्यान्न वितरण के लिए मंगलवार 7 सितम्बर को जिले में भी अन्नोत्सव आयोजित हुआ। इस दौरान जिले की 522 शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर हितग्राहियों को राशन वितरण किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि, सतर्कता समिति के सदस्य तथा आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी ने बताया कि अन्न उत्सव के आयोजन में सभी पात्र परिवारों को माह सितंबर के नियमित 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति सदस्य एक रुपए प्रति किलोग्राम की दर से प्रदान किया गया तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति सदस्य नि:शुल्क वितरण किया गया। इसके अलावा जिन व्यक्तियों द्वारा विगत माह राशन बैग प्राप्त नहीं किए गए थे, उनको राशन बैग वितरित किए गए।