RATLAM

IFMIS प्रणाली अन्तर्गत Ess मॉड्यूल विकसित

Published

on

रतलाम 09 सितम्बर 2021/ मध्य प्रदेश वित्त विभाग द्वारा IFMIS प्रणाली अन्तर्गत Ess मॉड्यूल विकसित किया गया हैजिसमे शासकीय सेवको के हित लाभ जैसे- अवकाशजीपीएफ, डीपीएफ, पार्ट फ़ाइनलपे-स्लिपअन्युअली पे-स्लिपयात्रा भत्तामेडिकल अलाउन्स, पेंशन फॉर्म ऑनलाइन भरने की सुविधा प्रदान की गई है।

जिला कोषालय अधिकारी श्री रमेश मौर्य ने बताया कि पेंशन फॉर्म भरने के पहले समस्त शासकीय सेवको को Ess अन्तर्गत एम्प्लाई चेंज प्रोफाइल, फॅमिली डिटेल, नामिनी डिटेल, मिस्लेंस डिटेल पूर्ण करना अनिवार्य हैजिसके अभाव मे संबंधित शासकीय सेवक का पेंशन फॉर्म भरा जाना संभव नही है। यदि एस प्रोफाइल पूर्ण कर ली जाती हैतो पेंशन फॉर्म मात्र दो मिनीट में भरा जा सकेगा।

Trending