रतलाम 09 सितम्बर 2021/ मध्य प्रदेश वित्त विभाग द्वारा IFMIS प्रणाली अन्तर्गत Ess मॉड्यूल विकसित किया गया है, जिसमे शासकीय सेवको के हित लाभ जैसे- अवकाश, जीपीएफ, डीपीएफ, पार्ट फ़ाइनल, पे-स्लिप, अन्युअली पे-स्लिप, यात्रा भत्ता, मेडिकल अलाउन्स, पेंशन फॉर्म ऑनलाइन भरने की सुविधा प्रदान की गई है।
जिला कोषालय अधिकारी श्री रमेश मौर्य ने बताया कि पेंशन फॉर्म भरने के पहले समस्त शासकीय सेवको को Ess अन्तर्गत एम्प्लाई चेंज प्रोफाइल, फॅमिली डिटेल, नामिनी डिटेल, मिस्लेंस डिटेल पूर्ण करना अनिवार्य है, जिसके अभाव मे संबंधित शासकीय सेवक का पेंशन फॉर्म भरा जाना संभव नही है। यदि एस प्रोफाइल पूर्ण कर ली जाती है, तो पेंशन फॉर्म मात्र दो मिनीट में भरा जा सकेगा।