RATLAM

पोषण माह अंतर्गत जिले में अनेक गतिविधियां संचालित

Published

on

रतलाम 09 सितम्बर 2021/ संचालनालय आयुष म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार माह सितंबर को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। उक्त जानकारी शा.आयु.औष.हतनारा श्री अनिल मेहता ने देते हुए बताया कि इसके अंतर्गत जिले में आयुष विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में अनेक गतिविधियां संचालित की जा रही है, जिसके अंतर्गत प्रथम सप्ताह में वृक्षारोपण गतिविधि सम्पादित की गई।

जिले में पदस्थ आयुष अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा औषधालयों, आंगनवाड़ियों में औषधीय पौधों का रोपण किया गया एवं आमजन को पौधरोपण के फायदे बताते हुए पौधरोपण के लिए प्रेरित किया गया। द्वितीय सप्ताह की गतिविधि “पोषण में योग और आयुष” के अंतर्गत आयुष विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के द्वितीय सप्ताह में जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की उपस्थिति में किशोरी बालिकाओं, बच्चों  एवं गर्भवती के पोषण में आयुष पद्धति का महत्व बताया गया। साथ ही गर्भवती द्वारा किये जा सकने वाले योग एवं आहार विहार की जानकारी दी गई तथा दैनिक जीवनचर्या में योग का महत्त्व भी बताया गया।

जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज चौहान ने बताया कि पूरे माह इसी तरह की विभिन्न गतिविधियां विभाग द्वारा संचालित की जाती रहेगी। डॉ. चौहान ने आमजन से आयुष विभाग की औषधियों का लाभ लेने की अपील की है।

Trending