RATLAM

मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के हितग्राहियों ने कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम के हाथों ऋण लाभ प्राप्त किया

Published

on

  रतलाम 09 सितम्बर 2021/ फेरी लगाकर धंधा करने वाले स्ट्रीट वेंडर जिले में बड़ी संख्या में शासन की योजना से लाभान्वित किए जा रहे हैं। गुरुवार को भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में 60 स्ट्रीट वेंडर्स द्वारा कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के हाथों ऋण लाभ प्राप्त किया गया। कार्यक्रम में निगमायुक्त श्री सोमनाथ झारिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल मैनेजर श्री अरुण कुमार सिंह, सहायक महाप्रबंधक श्री संजीव जैन, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री दिलीप सेठिया उपस्थित थे।

       इस अवसर पर विभिन्न बैंकों द्वारा मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के हितग्राही व्यक्तियों को 10 हजार रुपए का ऋण लाभ प्रदान किया गया। इस राशि से फेरी लगाकर धंधा करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स अपने काम-धंधे को विस्तार दे सकेंगे। उनको मटेरियल क्रय करने के लिए राशि उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने अपने प्रेरक उद्बोधन में हितग्राहियों से आह्वान किया कि शासन की योजना से प्राप्त ऋण राशि का सदुपयोग करें, अपने काम-धंधे को उन्नति पर ले जाएं। योजना में बगैर ब्याज के 10 हजार रुपए का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा हैं। इसकी समय सीमा में वापसी पर 20 हजार रूपए का ऋण प्रदान किया जाता है, उसकी भी वापसी पर 50 हजार रूपए का ऋण लाभ दिया जाएगा।

       कलेक्टर ने कहा कि अब लोगों को ऋण के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं। शासन की योजना में प्रशासन तथा बैंक अधिकारी आम आदमी के पास पहुंचते हैं, वित्त पोषण सुविधा उपलब्ध कराते हैं। कलेक्टर ने कहा कि हितग्राही को कोई भी परेशानी हो तो वे कलेक्टर कार्यालय या निगम आयुक्त कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं, समस्या का निदान किया जाएगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया जिनके द्वारा विगत डेढ़ माह में लगभग एक हजार प्रकरण स्ट्रीट वेंडर योजना में स्वीकृत किए गए हैं।

       इस अवसर पर निगमायुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने योजना के तहत लाभान्वित किए जा रहे हितग्राहियों की जानकारी दी। बैंक के रीजनल मैनेजर श्री अरुण कुमार सिंह ने भी संबोधित किया।

Trending