झाबुआ

दिनांक 18 एवं 19 सितंबर 2021 को आयोजित होने जा रहा दूसरा निशुल्क चिकित्सा शिविर

Published

on

स्थानीय अंबा पैलेस मैरिज गार्डन में नगर की समस्त सामाजिक संस्थाओं एवं सामाजिक महासंघ द्वारा सितंबर माह का दूसरा निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। सभी प्रकार के रोगों के निदान एवं विशेषज्ञों द्वारा श्रेष्ठ चिकित्सकीय परामर्श निशुल्क रूप से प्रदान करने हेतु करमसाद गुजरात के श्री कृष्ण हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे।
जानकारी देते हुए सामाजिक महासंघ जिला अध्यक्ष नीरज राठौर द्वारा बताया गया कि सितंबर माह में आयोजित प्रथम निशुल्क चिकित्सा शिविर ने अपूर्व प्रोत्साहन अर्जित किया। विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीजों द्वारा सभी प्रकार के रोगों हेतु एक और चिकित्सा शिविर आयोजित करने का अनुरोध सामाजिक महासंघ को प्राप्त होने के चलते,विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं सामाजिक महासंघ द्वारा उपरोक्त निवेदन एवं रोगियों और उनके परिजनों के सेवार्थ अविलंब रूप से यह द्वितीय निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाना बताया गया।
निशुल्क चिकित्सा शिविर में इसीजी एवं दवाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी, साथ ही लेबोरेटरी की जांच में आने वाले खर्च पर 50% की छूट दी जाएगी।
जांच हेतु आने वाले रोगियों से अपने रोग संबंधित पुरानी फाइल अनिवार्य रूप से लाने की अपील शिविर संयोजक एवं सामाजिक महासंघ जिला महासचिव उमंग सक्सेना द्वारा की गई।
शिविर आयोजकों द्वारा निम्नलिखित फोन नंबर पेशेंट रजिस्ट्रेशन हेतु उपलब्ध करवाए गए:
9425102371
9425101373
9425102827
9425102607
9993331996

ब्यूरो प्रादेशिक जन समाचार

Trending