झाबुआ

नव निर्मित शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ का लोकार्पण माननीय मंत्री उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन डॉ. श्री मोहन यादव के द्वारा किया गया

Published

on


झाबुआ, – । चारोलीपाडा राणापुर रोड पर नव निर्मित शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ का लोकार्पण मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन डॉ. श्री मोहन यादव के द्वारा फिता काटकर किया गया। लोकापर्ण समारोह की अध्यक्षता माननीय श्री गुमानसिंह जी डामोर सांसद 24 संसदीय क्षेत्र रतलाम के द्वारा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री कांतिलाल जी भूरिया विधायक विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, विशिष्ट अतिथि माननीय श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक जिलाध्यक्ष भाजपा के द्वारा किया गया। यहां पर अतिथियों का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन पुष्पहार से किया गया एवं माननीय मुख्य अतिथि महोदय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


माननीय मंत्री डॉ. श्री मोहन यादव द्वारा लोकार्पण समारोह के भव्य आयोजन में अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि आज हमारे राष्ट्र के माननीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेन्द्र मोदी जी का आज जन्म दिवस है। उन्हें मैं शुभकामनाए देता हूॅ, बधाई देता हॅू। आज का दिन बड़ा गौरवशाली है। जिसमें एक गरीब घर से निकल कर देश का प्रतिनिधित्व कर रहे है। माननीय मोदी जी नर बहादुर है आजादी के बाद से संर्घष कर हम आगे आए है एवं देश के सर्वोच्च पद पर आसिन हुए है। माननीय मोदी जी द्वारा स्वच्छता अभियान पूरे देश में चलाया जिसका परिणाम हम प्रत्यक्ष देख रहे हैं। हमारा देश आत्मनिर्भरता की और तेजी से बढ़ रहा है। वहीं आतंकवाद के विरूद्ध सर्जिकल स्ट्राइक सबने देखा है। आतकंवाद समाप्त किया गया है। हम इस भवन का उद्घाटन करते हुए अभिभूत है। नई शिक्षा नीति से हम आगे बढ़ेगे एवं राम राज्य की कल्पना को साकार भी करेंगे। नई शिक्षा नीति में उम्र का बंधन नहीं है और ना ही कोर्स का बंधन है। नई शिक्षा नीति में 131 प्रकार के कोर्स को शामिल किया गया है। जिसमें हम प्रवेश देंगे। हमारे बच्चों का बौद्धिक ज्ञान बढे़गा। झाबुआ में पूर्व 1987 में केवल दो रूम में कन्या महाविद्यालय प्रारम्भ किया गया था। जिसके प्रथम विद्यार्थी हमारी पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया थी। आज उपस्थित है मैं उनका अभिनंदन करता हॅॅू। जिले में इस भव्य कन्या महाविद्यालय में बेटियां उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगी एवं यहां पर सभी प्रकार के कोर्स उपलब्ध रहेंगे। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मैं उसका तत्काल निराकरण करूंगा।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए माननीय सांसद श्री गुमानसिंह जी डामोर द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन हमारे लिए अस्मरणीय रहेगा। आज हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेन्द्र सिंह जी मोदी का जन्म दिवस है। इस अवसर पर मैं आप सबको बधाई देता हूॅ। जीवन का सबसे स्वर्णिम अवसर हमारा शिक्षा का समय है। जब हम शिक्षार्थी होते हैं। हम अपनी क्षमता का बेहतर प्रदर्शन कर उच्च पद पर जा सकते है एवं राष्ट्र के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सकते है। आप जो भी काम करें उस पूरी इमानदारी से करें। आत्मनिर्भर भारत में हम विद्यार्थियों को मजबूत करेंगे। यहां से पढ़ी बेटियां यूनिवर्सिटी में टॉप करें एवं अपना नाम कमाए। शिक्षा के अतिरिक्त अन्य गतिविधियां जैसे सांस्कृतिक, बौद्धिक, शारीरिक एवं अन्य गतिविधियां में भी अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन करें।
विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री कांतिलाल जी भूरिया विधायक विधानसभा क्षेत्र झाबुआ द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि हमने जो पौधा लगाया था। वह आज वट वृक्ष के रूप में स्थापित हो चुका है। हर परिवार की बेटिया उच्च शिक्षा यहां पर प्राप्त करें और आगे बढ़े। हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि आज मोदी जी के जन्म दिन पर मैं आप सभी का अभिनंदन करता हॅू। देश के प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा बेटियों के सम्मान हेतु कई योजनाएं प्रारम्भ की है। माननीय मंत्री जी द्वारा आज इस समारोह में कन्या महाविद्यालय का शुभारम्भ कर बेटियों के लिए एक सौगात दी है। बेटियां यहां अध्ययन कर जिले का नाम रोशन करें।
प्रभारी प्राचार्य प्रो. श्री सी.एस. चौहान द्वारा अपने स्वागत भाषण में बताया कि नव निर्मित शासकीय कन्या महाविद्यालय की लागत 650.00 लाख है एवं पूर्व वर्ष 1987 में केवल दो कमरों में यह कॉलेज संचालित था। जिसमें केवल 30 छात्राएं अध्ययन करती थी। जिसमें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। पिछले सत्र में 1270 छात्राओं ने प्रवेश लिया यहां पर कला , विज्ञान जिसमें बॉयलोजी, बाटनी, भौतिक एवं मैथ्स में प्रवेश की प्रक्रिया चालू की गई है।
इस दौरान डॉ. सुरेश टी सिलावट अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग संभाग इंदौर एवं माननीय पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, माननीय पूर्व विधायक श्री शांतिलाल जी बिलवाल, भाजपा के महामंत्री एवं जिला योजना समिति के सदस्य श्री सोमसिंह सोलंकी, मण्डल अध्यक्ष श्री अंकुर पाठक, जिला पंचायत सदस्य श्री रूपसिंह जी डामोर, भाजपा पदाधिकारी श्री भुपेश सिंगोड़, भाजपा उपाध्यक्ष श्री भानु भूरिया, श्री अजय डामोर, एबीवीपी जिला संयोजक श्री कापसिंह भूरिया, मण्डल अध्यक्ष श्री सुरभान गुंडिया, भाजपा उपाध्यक्ष श्री सत्यन्द्र जी यादव, विभाग संगठन मंत्री एबीवीपी श्री राकेश सहरिया की गरिमामय उपस्थिति मंच पर थी। शासकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर श्री रविन्द्र सिंह एवं बडी संख्या में प्राचार्य एवं प्रोफेसर, व्याख्याता एवं छात्राएं उपस्थित थी।समारोह का आभार शहीद चन्द्र शेखर आजाद शासकीय महाविद्यालय झाबुआ के प्राचार्य श्री जे.सी. सिन्हा के द्वारा व्यक्त किया गया।

Trending