झाबुआ

आखिर क्यों …..पिटोल पुलिस गुंडे तत्व व दलाल पर कारवाई नहीं कर पा रही है..?

Published

on

झाबुआ – झाबुआ जिले से सटे पिटोल बैरियर पर विगत माह में दो युवकों पर हुए प्राणघातक हमले के शिकायती आवेदन को लेकर पिटोल पुलिस द्वारा लचीली कार्रवाई की जा रही है । या यूं कहें कि आवेदन देने के करीब 1 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस जांच तक ही सीमित है । जबकि नियमानुसार इन जैसे गुंडों और दलालों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एफ आई आर दर्ज की जाना चाहिए थी । लेकिन पुलिस अब भी जांच ही कर रही है पुलिस की कार्यप्रणाली से ऐसा लगता है कि पुलिस के पास समय ही नहीं है इन जैसे गुंडों और दलालों पर कार्रवाई के लिए । संभवत: पुलिस किसी बड़ी घटना के घटित होने का इंतजार कर रही है । इन्हीं कारणों के कारण आमजन पुलिस पर विश्वास नहीं कर पाते हैं जिसको लेकर जनता में वर्तमान सरकार के खिलाफ असंतोष होता है.। और आमजन वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली को कोसते हुए नजर आते हैं । वही आने वाले समय में पड़ोस के जिले में जोबट में उपचुनाव की संभावना भी है और इस तरह के मुद्दों से चौराहों से चर्चा शुरू होकर विभिन्न जिलों तक और सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंच जाती है और लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर जानकारी प्राप्त होती है । और कहीं ना कहीं इस प्रणाली से यह साफ नजर आ रहा है कि पुलिस इन जैसे गुंडों और दलालों को पर कार्रवाई करने के बजाए जाच कर रही है । पिटोल मे लगभग संभवत जनता को यह मालूम है कि यह दलाल किस किस तरह की दलाली से अपनी जेबें भर रहा है वही पुलिस अब भी मौन हैं …कयो…? प्रश्न यह भी है कि आखिर क्यों पुलिस ऐसे गुंडे तत्व और दलाल पर कार्रवाई नहीं कर पा रही हैं क्या किसी राजनीतिक संरक्षण के कारण ……या किसी रिश्तेदारी के कारण……. या फिर आर्थिक रिश्तेदारी के कारण …….यह जांच का विषय है । पुलिस की इस कार्यप्रणाली से वर्तमान में भाजपा सरकार की छवि धूमिल हो रही है और कहीं ना कहीं आने वाले चुनावों में भाजपा के लिए यह घातक साबित ना हो …..यह भाजपा के लिए ध्यान रखने योग्य बात हैं ।

आने वाली खबर में आपको बताएंगे कि यह दलाल किस किस तरह की दलाली से अपना जीवन यापन करता है और अपनी जेबें गर्म कर रहा है….

Trending