झाबुआ

झाबुआ:सफलतापूर्वक आयोजित हुआ दो दिवसीय निशुल्क सर्व रोग निदान शिविर

Published

on



झाबुआ के सामाजिक महासंघ एवं समस्त सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में द्वितीय निशुल्क रोग निदान एवं चिकित्सकीय परामर्श शिविर नगर के अंबा पैलेस मैरिज गार्डन में सकुशल संपन्न हुआ।
शिविर में सभी प्रकार के रोगों से ग्रसित 350 से अधिक पेशेंट्स द्वारा स्वास्थ्य लाभ लिया गया। गुजरात के करमसद स्थित श्री कृष्ण हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम द्वारा स्थानीय अंबा पैलेस मैरिज गार्डन में दो दिवसीय शिविर के माध्यम से निशुल्क परामर्श एवं रोग निदान,निशुल्क दवाएं एवं ईसीजी जांच एवं समस्त प्रकार की लेबोरेटरी जांच में 50% की छूट दी गई।
शिविर को सफल बनाने हेतु नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सामाजिक महासंघ के आह्वान पर अपनी विशेष सेवाएं एवं दो दिवस का समय जन कल्याण के निस्वार्थ सेवा आयोजन हेतु दिया गया। वरिष्ठ इतिहासकार एवं समाजसेवी डॉक्टर केके त्रिवेदी,समाजसेवी कमलेश पटेल,पीडी रायपुरिया,शरत शास्त्री,संकल्प ग्रुप अध्यक्ष भारती सोनी,अशोक शर्मा,वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सामाजिक महासंघ जिला महासचिव उमंग सक्सेना समेत अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा उक्त आयोजन को अपने प्रयासों से विभूषित किया गया।

https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2021/09/VID-20210920-WA0016-2.mp4


जानकारी देते हुए पंकज जैन मोगरा एवं लाला शाह द्वारा बताया गया कि सितंबर माह में सामाजिक महासंघ द्वारा जिले वासियों को स्वास्थ्य का लाभ पहुंचाने हेतु यह अनवरत दूसरा बड़ा एवं निशुल्क आयोजन गरिमामई रुप से संपन्न किया गया है, जिससे अब तक कुल 800 से अधिक मरीजों का निशुल्क उपचार एवं मार्गदर्शन संभव हो पाया है। शिविर समापन पर विशेष अतिथि के रुप में पधारे सकल व्यापारी संघ झाबुआ के नवीन अध्यक्ष संजय काठी द्वारा सामाजिक महासंघ अध्यक्ष नीरज राठौर की सतत दूसरे जनकल्याणकारी आयोजन हेतु आत्मीय सराहना की गई। नीरज राठौर द्वारा आने वाले समय में जिले वासियों हेतु इसी प्रकार वृहद एवं भव्य सेवा कार्यों को अंजाम देने का संकल्प साझा किया गया।

हिमांशु त्रिवेदी
प्रदेशिक जन समाचार झाबुआ

Trending