आज माननिय सांसद श्री गुमान सिंह डामोर जी अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कल्याण संबंधित स्थाई समिति की बैठक में सम्मिलित हुए। बैठक में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली में विभिन्न पदों पर आरक्षित पदों की नियुक्ति, आरक्षण के नियम के पालन के संबंध में चर्चा की तथा पूरे देश में जितने भी नए क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान बने हैं उन सभी में आरक्षण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। इस बैठक में अनुसूचित जनजाति व जाति के अधिकारी व कर्मचारी के साथ भेदभाव ना हो, समय पर पदोन्नति हो और यदि उनकी कोई समस्या हो तो उसका त्वरित निराकरण हो, इस संबंध में विस्तृत चर्चा करके आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली के संचालक श्री रणदीप गुलेरिया जी को निर्देश दिए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सचिव भी उपस्थित थे। भारत सरकार के स्वास्थ और परिवार कल्याण के सचिव श्री राजेश भूषण जी, स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक डॉ सुनील कुमार और समिति के कई सदस्य उपस्थित रहे।